हानिया की हत्या पर भड़के फवाद चौधरी, कहा- ईरान के नेता खुमैनी मेमना बनकर बूचड़खाने में छिपे, औरत पर ज़ुल्म करा लो बस
हमास के स्माइल हानिया की तेहरान में हत्या के बाद पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने ईरान को खूब खरी-खोटी सुनाई है. इस्माइल हानिया की हत्या के लिए ईरान ने इजरायल पर तुरंत कोई कार्रवाई नहीं की इसलिए फवाद चौधरी ने ईरान को खूब खरी खोटी सुनाई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस्माइल हानिया ईरान के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह के लिए तेहरान में पहुंचे थे. हमास और ईरान को लगता है कि इसके पीछे इजराइल का ही हाथ है.
फवाद चौधरी ने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी और लिखा कि ईरान के मुल्ला मोरल पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को तो मार सकते हैं, उन पर अत्याचार कर सकते हैं, लेकिन जब बात इजरायल की आती है तो वह किसी बूचड़खाने के मेमना बनाकर दुबक जाते हैं.
हनिया की मौत पर अब तक ईरान ने कोई कार्रवाई नहीं की है, लेकिन सख्त संदेश इजराइल को मिल गए हैं. जामकरण मस्जिद में लाल रंग का झंडा ईरान द्वारा लगा दिया गया है. इस लाल झंडे का मतलब होता है जंग का ऐलान करना.
मस्जिद के ऊपर लाल रंग का झंडा उस समय फहराया जाता है जब ईरान किसी भी हमले का बदला लेने की घोषणा करता है. यही कारण है की मस्जिद के ऊपर फहराए गए इस लाल झंडे को युद्ध के ऐलान की तरह माना जा रहा है.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि ईरान के राष्ट्रपति अयातुल्लाह अली खुमैनी ने बदला लेने के लिए इजरायल पर हमला करने के आदेश दिया है. बुधवार सुबह ईरान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की एक इमरजेंसी मीटिंग में खुमैनी द्वारा ये कहा गया कि इस हत्या को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -