Ismail Haniyeh Net Worth: प्राइवेट जेट, अरबों की संपत्ति, कतर में बैठकर गाजा को करता था कंट्रोल; जाने इस्माइल हानिया की कुल संपत्ति
हमास के नेता इस्माइल हानिया ईरान में मौत हो गई. हमास का कहना है कि इस्माइल हानिया के घर पर इजरायल ने हमला किया, जिसमें उनकी मौत हुई. हालांकि इसराइल ने अब तक इसकी जिम्मेदारी ली नहीं है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजानकारी के लिए बता दें कि इस्माइल हानिया लंबे समय से हमास ग्रुप में बड़े पद पर काबिज था. वो अपना ज्यादातर समय विदेश में ही गुजरा करता था. उसकी गिनती अरबपतियों में होती थी.
न्यूयॉर्क पोस्ट द्वारा इस्माइल हानिया की संपत्ति को लेकर रिपोर्ट पेश की गई थी, जिसमें बताया गया था कि इस्माइल हानिया के पास 11 अरब डॉलर की संपत्ति है.
इस्माइल हानिया के पास कई सोर्सस से पैसा पहुंचता था और वह कतर से ही गाजा पर कंट्रोल करता था. मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि हानिया कहीं का भी दौरा अपने प्राइवेट जेट से किया करता था.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट यह भी कहती है कि हानिया के पास करीब 4 बिलीयन डॉलर की प्रॉपर्टी है और सालाना एक अरब डॉलर का टर्नओवर है. वह लगातार इजरायल के साथ युद्ध खत्म करने की भी बात कर रहा था.
हाल ही में ईरान के नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में वह तेहरान पहुंचा था. जिस घर में रुका हुआ था उसी घर को निशाना बनाया गया जिसमें हानियां की मौत हो गई. ईरान और हमास ने हनिया की मौत के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -