ईरान के सुप्रीम लीडर ने भारत के मुसलमानों पर दिया विवादित बयान तो भड़का इजरायल, दिया करारा जवाब
ईरान के सुप्रीम लीडर ने भारत के मुसलमान को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. उनका कहना है कि भारत में मुसलमान परेशान है और उनके साथ उत्पीड़न हो रहा है. ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामनेई ने एक पर पोस्ट करते हुए कहा कि यदि लोग म्यांमार, गाजा, भारत या किसी अन्य स्थान पर किसी मुस्लिम होने वाली पीड़ा के बारे में नहीं पता है तो खुद को मुसलमान नहीं मानना चाहिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appखामनेई ने बीते रोज 16 सितंबर को पैगंबर मोहम्मद की जयंती पर जहर उगला, जिसका भारत ने भी करारा जवाब दिया. भारतीय विदेश मंत्रालय ने ईरानी नेता से कहा कि भारतीय मुसलमान पर बोलने से पहले उन्हें खुद के गिरेबान में झांक कर देख लेना चाहिए. वहीं इजराइल भी भारत के समर्थन में आ गया और ईरानी नेता को अपने ही लोगों का हत्यारा बता दिया.
भारत में रहने वाले इजरायल के राजदूत रेउवेन अजार ने एक्स पोस्ट में खामनेई को टैग करके लिखा कि तुम अपने ही लोगों के हत्यारे हो और उनका दमन करने वालों में से हो. इजरायल, भारत और सभी लोकतांत्रिक देश में मुसलमान आजादी का आनंद लेते हैं जो ईरान में नहीं मिलती. मैं उम्मीद करता हूं कि ईरान के लोग जल्द ही आजाद होंगे.
ईरानी नेता का कहना था कि इस्लाम के दुश्मनों ने इस्लामिक उम्माह (राष्ट्र या समुदाय) के रूप में हमारी साझा पहचान को हर बार नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है. वहीं ट्विटर पर पोस्ट करते फिर से उन्होंने गाजा और फिलिस्तीन में लोगों पर हो रहे उत्पीड़न का मुद्दा भी उठाया. हालांकि, इसमें भारत का कोई जिक्र नहीं किया.
उन्होंने कहा कि इस्लामी राष्ट्र और समुदाय का सम्मान बरकरार रखने का लक्ष्य केवल एकजुट होकर ही हासिल किया जा सकता है. गाजा और फिलिस्तीन में उत्पीड़ित लोगों का समर्थन करना हमारा कर्तव्य है, जो भी इससे मुंह मोड़ेगा अल्लाह उनसे सवाल करेंगे.
भारत में अल्पसंख्यकों की स्थिति पर की गई ईरान की टिप्पणी कि भारत ने कड़ी निंदा की. भारत ने खामनेई की टिप्पणी को गलत सूचना पर आधारित और अस्वीकार्य बताया.
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणबीर जायसवाल का कहना है कि भारत के मुसलमान पर टिप्पणी करने वाले देशों को दूसरों के बारे में कुछ बोलने से पहले खुद का रिकॉर्ड जरूर देख लेना चाहिए. वह बोले कि हम ईरान की नेता की इस टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हैं यह गलत सूचना पर आधारित है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -