एक्सप्लोरर
Israel Gaza Attack: 12 घंटे में होगी बिजली गुल, खाने के लिए लंबी कतारें...अस्पताल बदहाल, गाजा में तरस रहे लोग
Israel Palestine Attack : इजरायल ने गाजा पर जमकर कहर बरपाया है, जिसके बाद से भोजन, पानी, ईंधन और जरूरी समानों की सप्लाई भी पूरी तरह से बंद कर दी गई है.

इजराइल-हमास युद्ध
1/6

इजरायल और फलस्तीनी गुट हमास के बीच लगातार पांचवें दिन भी भीषण युद्ध जारी है. इस बीच गाजा की जो तस्वीरें सामने आ रहीं हैं, वह बेहद ही भयावह हैं. 23 लाख की आबादी वाले गाजा पट्टी में इजरायल की वायु सेना ने जवाबी हमले किए, जिसमें अभी तक 900 लोग मारे जा चुके हैं और 4,600 घायल हुए हैं. मरने वालों में 260 बच्चे और 230 महिलाएं शामिल हैं.
2/6

अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, गाजा पट्टी के लोग भूख-प्यास से बेहाल हैं. सप्लाई चेन ठप होने से आने वाले दिनों में खाने की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है. इजरायल का कहना है कि ये युद्ध तभी खत्म होगा, जब हमास का आखिरी आतंकी नहीं मारा जाता है.
3/6

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, गाजा में मौजूद अस्पताल के जनरेटर चलाने के लिए ईंधन का स्टॉक जल्द ही खत्म हो जाएगा. गाजा के स्वास्थ्य मंत्री माई अल-कैला ने इस बात की जानकारी दी है. अल-कैला ने कहा कि गाजा पट्टी के अस्पतालों में जनरेटर चलाने के लिए ईंधन का स्टॉक कल यानी गुरुवार (12 अक्टूबर) को खत्म हो जाएगा, जिससे अस्पतालों में विनाशकारी स्थिति बढ़ जाएगी.
4/6

अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र दो लाख विस्थापित लोगों को रहने की जगह देने की कोशिश में है. ये गाजा की कुल आबादी का करीब दस प्रतिशत है.
5/6

लोगों के पास बिजली नहीं है. पानी और खाने का सामान नहीं है. लोग बेकरी के सामने लाइनें लगाए हुए हैं. जहां उन्हें थोड़ा बहुत खाने का सामान मिल रहा है. बैंक थोड़ा सा पैसा दे रहे हैं और पेट्रोल पंप पर थोड़ा ईंधन मिल रहा है.
6/6

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग के दो मंत्रियों ने बताया है कि अगले 24 घंटे में दवाएं पूरी तरह खत्म हो जाएंगी.फलस्तीनी ऊर्जा अधिकारी ने बताया है कि अगले तीन घंटे में गाजा में बिजली के आखिरी प्लांट में भी ईंधन खत्म हो जाएगा और यहां बिजली पूरी तरह कट जाएगी.ऊर्जा अधिकारी जलाल इस्माइल का कहना है कि ये पावर प्लांट आज स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजे पूरी तरह से काम करना बंद कर देगा. सोमवार से इसराइल ने गाजा में बिजली की आपूर्ति रोक दी है और पूरी ‘नाकेबंदी’ का एलान किया है.
Published at : 11 Oct 2023 04:51 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
Results
Advertisement


रामधनी द्विवेदीवरिष्ठ पत्रकार
Opinion