Israel-Hamas War: हमास के हमले के बाद गायब हुई इजरायली महिला, अब मिली लाश, जानें कौन थी वो
हमास के हमले में मारी गई शनि गैबे नाम की महिला की डेड बॉडी बुधवार (22 नवंबर) को मिली. महिला किबुत्ज़ रीम में संगीत समारोह में काम करती थी, जहां हमास ने क्रूर हमला किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहमास के लड़ाकों ने 7 अक्टूबर को ही किबुत्ज़ रीम में संगीत समारोह हमला किया था, जिसमें करीब 260 लोगों की मौत हो गई थी और कई गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
गाजा के करीब किबुत्ज़ रीम के पास नोवा म्यूजिक फेस्टिवल में हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे. इसी दौरान हमास के हमले से बचने के लिए कई लोग भाग रहे लोगों को गोली मार दी गई, जिसमें शायद शनि गैबे की भी मौत हो गई.
शनि गैबे के परिवार वाले मौत की खबर सुनकर टूट गए. उन्हें उम्मीद थी कि उनकी बेटी जिंदा होगी. इसके लिए वो लगातार शनि गैबे की तलाश कर रहे थे.
शनि गैबे के इंस्टाग्राम पोस्ट से पता चला कि उन्हें योगा का काफी शौक था. उन्होंने एक इंस्टा पोस्ट में सूर्य नमस्कार के पोज में फोटो पोस्ट किया था.
शनि गैबे की मौत पर योकनीम के मेयर साइमन अल्फासी ने कहा कि 7 अक्टूबर को शनि की हत्या के बारे में आज सुबह कड़वी खबर मिलने के साथ 47 दिनों की उम्मीद खत्म हो गई.
इजरायली महिला शनि गैबे के परिवार में उनके माता-पिता के अलावा एक भाई-बहन भी मौजूद है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -