एक्सप्लोरर
Israel Hamas War: जाऊंगा जरूर चाहे जान चली जाए, फिलिस्तीन के राष्ट्रपति ने तुर्किए में कर दिया बड़ा ऐलान; क्या होगा इजरायल का स्टैंड?
Israel Hamas War: इजराइल पूरी कोशिश कर रहा है कि वह गाजा को कब्जे में ले ले. इसी दौरान फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने तुर्किए में बड़ा ऐलान कर दिया है.

महमूद अब्बास करेंगे गाजा का दौरा
1/7

इजराइल पूरी कोशिश कर रहा है कि वह गाजा को कब्जे में ले ले. इसी दौरान फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने तुर्किए में बड़ा ऐलान कर दिया है. तुर्की की संसद में उन्होंने कहा कि वह इजरायल हमास युद्ध के बीच गाजा जाएंगे.
2/7

फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने कहा कि भले ही उनकी जान ही क्यों ना चली जाए, लेकिन वह गाजा जरूर जाएंगे. गाजा संकट से जूझ रहा है और इसे खत्म करने के लिए वह तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन से इस विषय पर चर्चा करने पहुंचे हैं.
3/7

महमूद अब्बास ने कहा कि वह फिलिस्तीन सरकार के अन्य साथियों के साथ गाजा जाएंगे और कोई भी उनके फैसले की रुकावट नहीं बन सकता.
4/7

उन्होंने कहा कि भले ही उनकी जान ही क्यों ना चली जाए, लेकिन वो गाजा जाकर रहेंगे. महमूद अब्बास ने कहा कि हमारा जीवन किसी बच्चे के जीवन से ज्यादा अहम नहीं है.
5/7

फिलिस्तीन के राष्ट्रपति इसके पहले रूस की यात्रा भी कर चुके हैं. जहां उन्होंने व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी. तुर्की की संसद में महमूद अब्बास ने कहा की फिलिस्तीनी लोग मजबूती से खड़े रहेंगे और हमें ऐसा कोई समाधान नहीं चाहिए जो गाजा और वेस्ट बैंक को एक दूसरे से बांट दे.
6/7

उन्होंने कहा कि ऐसा 2007 से होता रहा है. महमूद अब्बास ने कहा कि गाजा हमारा है और उसके बिना फलस्तीन राज्य नहीं हो सकता हमारे लोग सरेंडर नहीं करेंगे.
7/7

तुर्किए के राष्ट्रपति और फिलिस्तीन के राष्ट्रपति ने इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को विराम देने के विकल्पों पर चर्चा की. महमूद अब्बास ने तुर्की का और रूस का दौरा उस समय किया जब इस्माइल हानिया की हत्या पर ईरान भड़का हुआ था.
Published at : 16 Aug 2024 08:01 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
मध्य प्रदेश
क्रिकेट
Advertisement


डॉ आस्था आहूजाएसोसिएट प्रोफेसर, आर्यभट्ट कॉलेज
Opinion