Israel News: खुराफाती ने किया नुकसान, बच्चे ने म्यूजियम में तोड़ा 3500 साल पुराना जार, जानें फिर क्या हुआ
म्यूजियम वो जगह होती है, जहां किसी भी चीज को सहेज कर रखा जाता है. दुनियाभर में कई ऐसे भी म्यूजियम हैं, जहां देश की ही नहीं बल्कि दुनिया की भी तमाम बेशकीमती चीजों को बड़े ही आराम से देखा जा सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबेशकीमती चीजों को देखने के लिए लोग म्यूजियम जाते हैं और उसके इतिहास के बारे में जानना चाहते हैं, लेकिन कुछ दिनों पहले म्यूजियम घूमने गए एक बच्चे ने वहां कुछ ऐसा किया जिससे वह सुर्खियों में आ गया है.
इजराइल के हेचट म्यूजियम में घूमने गए चार साल के बच्चे से एक जार टूट गया. सोचने वाली बात है कि जार कोई बहुत बड़ी चीज नहीं होती है, लेकिन अगर हम म्यूजियम की बात कर रहे हैं तो जाहिर सी बात है कि जार कीमती तो होगा.
इजराइल के म्यूजियम में बच्चे के हाथ टूटा जार 3500 साल पुराना था. यह एक ऐसी क्रोकरी है, जो 2000 से 1500 ईसा पूर्व के बीच की थी. जार टूटने से भारी नुकसान तो हो गया, क्योंकि इस जार के आस पास कोई कवर नहीं था.
बच्चा जैसे ही म्यूजियम पहुंचा, वैसे ही उसकी नजर इस पुराने जार पर पड़ गई और उसे उसने अपनी ओर खींचने की कोशिश की. इसके बाद जार जमीन पर गिर गया और कई टुकड़ों में बिखर गया. बच्चा यह देखना चाह रहा था कि उस जार के अंदर आखिर रखा क्या है.
जार के टूटने के बाद बच्चों के पिता को यकीन ही नहीं हुआ कि उसके बेटे ने इतना बड़ा नुकसान कर दिया है. इजराइल का यह हेचट म्यूजियम कला वस्तुओं और पुरातात्विक वस्तुओं के लिए जाना जाता है. अब आप यह सोच रहे होंगे कि इतना बड़ा नुकसान हुआ है तो भरपाई तो करनी होगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. इतना होने के बाद भी म्यूजियम मैनेजमेंट ने बच्चे और उसके पिता को म्यूजियम घूमने के लिए नहीं रोका.
टूटा जार 2200 और 1500 ईसा पूर्व के बीच का है. जार राजा डेबिट और उनके बेटे और उत्तराधिकारी राजा सोलोमन के युग से भी पहले का बताया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -