Israel Hezbollah War: बेरूत पर इजरायल ने इस कदर गिराईं मिसाइल्स कि ज्वालामुखी से निकलने लगा लावा
एक तरफ लेबनान में इजरायल का हमला लगातार बढ़ रहा है तो दूसरी तरफ ईरान से युद्ध की आहट भी तेज हो रही है. इन सब के बीच एबीपी न्यूज भी निडर होकर युद्ध के मोर्चे से सारी जानकारी दे रहा है. एबीपी न्यूज के रिपोर्टर जगविंदर पटियाल लेबनान के बेरूत पहुंच चुके हैं, जो इस समय बेरूत के दक्षिणी ताहिद में हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएबीपी न्यूज के रिपोर्टर ने बताया कि इस इलाके में कोई भी रह नहीं रहा है, लेकिन 40 से 50 जगह पर इजरायल की तरफ से स्ट्राइक किए गए हैं. यहां की बिल्डिंगों को एयर स्ट्राइक से नष्ट कर दिया गया है.
एयर स्ट्राइक में एक बड़े कमांडर के मारे जाने का दावा किया जा रहा है, जो हसन नसरल्लाह का भाई बताया जा रहा है. जो हिजबुल्लाह का होने वाला के चीफ था. जिसका नाम था हाशिम सैफिद्दीन.
हाशिम सैफिद्दीन के लिए जिस अपार्टमेंट को निशाना बनाया गया था उससे आग की लपटें निकलटी दिखाई दे रही है. कहा जा रहा है कि उसके नीचे एक बंकर था, जिसे निशाना बनाया गया है.
जिस बंकर में स्ट्राइक की गई है उसमें आग की लपटें निकलते दिखाई दे रही है. यह आग की लपटें बिल्कुल वैसी दिख रही है, जैसे ज्वालामुखी से लावा निकल रहा हो. स्ट्राइक से इस कदर नुकसान पहुंचा है कि पूरा इलाका खाली कर दिया गया है. सारी बिल्डिंग के ध्वस्त हो चुकी है.
जिस बिल्डिंग को स्ट्राइक किया गया उसके बेसमेंट में अभी आग निकलती दिखाई दे रही है. एबीपी न्यूज के रिपोर्टर ने बताया कि जिस हिसाब से इमारत में आग लगी है. उसे देखकर लग रहा है कि कुछ ही समय के अंदर यह बिल्डिंग भी गिर जाए.
जिस तरह से बेरूत में स्ट्राइक्स किए गए हैं उसे देखकर यह तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि इजरायल अपनी टेक्नोलॉजी का और जासूसों का बेहतरीन इस्तेमाल कर रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -