एक्सप्लोरर
Iron Dome Missile System: पहले हमास अब ईरान, जानिए कैसे दुश्मन की मिसाइल का हवा में खात्मा करता है इजरायल का 'आयरन डोम', कितनी है कीमत
Iron Dome Cost: इजरायल के सबसे ताकतवर हथियारों में शुमार आयरन डोम उसे अपने दुश्मनों से बचाने का काम करता है. इस मिसाइल सिस्टम ने न जाने कितनी मिसाइलों को हवा में नेस्तनाबूद किया है.

आयरन डोम
1/7

इजरायल और ईरान के बीच हुए टकराव की वजह से मिडिल ईस्ट में उथल-पुथल मच गई है. ईरान ने इजरायल के ऊपर रविवार (14 अप्रैल) को ड्रोन और मिसाइलों से हमला कर दिया. मगर इस हमले में इजरायल का बाल भी बांका नहीं हुआ.
2/7

हर कोई इस बात से हैरान है कि जब इजरायल के ऊपर 300 से ज्यादा ड्रोन्स और मिसाइलों से हमला किया गया तो उसे कहीं न कहीं तो नुकसान होना था. हालांकि, ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ, क्योंकि इजरायल की सुरक्षा में 'आयरन डोम' नाम का हथियार लगा हुआ था.
3/7

आयरन डोम ने 99 फीसदी ईरानी ड्रोन्स और मिसाइलों को हवा में ही नेस्तनाबूद कर दिया. आयरन डोम को इजरायल का 'सुरक्षा कवच' कहा जाता है. इसने न सिर्फ ईरान से इजरायल को बचाया है, बल्कि सात अक्टूबर को हमास के हमलों के खिलाफ भी ये हथियार कारगर साबित हुआ था.
4/7

आयरन डोम का एक पूरा सिस्टम इंस्टॉल करने में 100 मिलियन डॉलर (830 करोड़ रुपये) खर्च होते हैं. इजरायल के पास आयरन डोम के 10 सिस्टम हैं, जिनकी कीमत लगभग 8300 करोड़ रुपये होती है. इसमें लगने वाली एक इंटरसेप्टर मिसाइल की कीमत 35 से 40 लाख रुपये होती है.
5/7

'सेंटर ऑफ स्ट्रैटिजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज' के मुताबिक, आयरन डोम के एक पूरे सेट में तीन चीजें शामिल होती हैं. इसमें रडार सिस्टम यूनिट, कंट्रोल सेंटर और मिसाइल फायरिंग यूनिट शामिल है. रडार खतरे का पता लगाती है और फिर कंट्रोल सेंटर के इशारे पर उसे खत्म करने के लिए मिसाइल लॉन्च होती है.
6/7

आयरन डोम शॉर्ट रेंज वाले रॉकेट्स को 70 किमी की दूरी पर ही खत्म कर सकता है. इजरायल ने नागरिकों और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की सुरक्षा के लिए देश भर में कम से कम 10 सिस्टम लगाए हैं, जिनमें से हर एक के जरिए लगभग 60 वर्ग मील भूमि की रक्षा की जाती है.
7/7

'सेंटर ऑफ स्ट्रैटिजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज' के मुताबिक, मिसाइल फायरिंग यूनिट में तीन से चार लॉन्चर होते हैं. हर लॉन्चर में 20 इंटरसेप्टर मिसाइल होती है. आयरन डोम बनाने वाली कंपनी Raytheon ने भले ही इजरायल के पास 10 सिस्टम होने की बात कही है, लेकिन कहा जाता है कि उसके पास इससे ज्यादा हैं.
Published at : 16 Apr 2024 11:17 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बिहार
INDIA AT 2047
Advertisement


मनीष शर्मा, Associate Director, NTT Data
Opinion