एक्सप्लोरर
Israel Lebanon conflict: इजरायल या लेबनान? युद्ध में कौन किस पर भारी, जानिए दोनों देशों की सैन्य ताकत
इस वक्त इजरायल और लेबनान के बीच जंग छिड़ चुकी है. हालांकि, इसकी शुरुआत बीते साल हमास के खिलाफ युद्ध शुरू होने के बाद से ही हो गई थी. तो आज हम आपको बताएंगे कf दोनों में कौन कितना ज्यादा ताकतवर है.

इजरायल और लेबनान की क्षमता
1/8

इजरायल पिछले लगभग 1 साल से हमास के खिलाफ जंग लड़ रहा है. लेकिन उसका सामना लेबनान समर्थक समूह हिज्जबुला से भी होता रहा है. जो इजरायली सेना पर हमला करते आ रहे हैं. हालांकि, इस दौरान इजरायल ने जिस तरह से लेबनान पर हवाई हमला किया है. इसमें अब तक लगभग 600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. 1600 से अधिक घायल हो चुके हैं.
2/8

इजरायल की मौजूदा जनसंख्या 90 लाख है. वहीं लेबनान की मात्र 53 लाख है. इस मामले में इजरायल 92 नंबर पर है. वही लेबनान 114 वें नंबर पर है.
3/8

इजरायल कुल मैनपावर 37 लाख है. लेकिन लेबनान के पास महज 20 लाख ही है. इसके अलावा इजरायल में 31 लाख ऐसे हैं, जो सेना में भर्ती होने लायक है. लेकिन लेबनान में सिर्फ 17 लाख ही है.
4/8

इजरायल के पास कुल 612 एयरक्राफ्ट है. वहीं लेबनान के पास 81 है.
5/8

ग्लोबल पावर की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल के पास 241 फाइटर एयरक्राफ्ट है. लेकिन लेबनान के पास 1 भी नहीं है.
6/8

इजरायल के पास 146 हेलीकॉप्टर है. वहीं लेबनान के पास 69 मौजूद है.
7/8

ग्लोबल पावर की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल के पास 43 हजार से ज्यादा आर्म व्हीकल है. लेकिन लेबनान के पास सिर्फ 4500 है.
8/8

इजरायल के पास 5 सबमरीन है तो लेबनान के पास एक भी मौजूद नहीं है.
Published at : 26 Sep 2024 07:19 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement


प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion