Israel Weapons: इजरायल के ये 10 खतरनाक हथियार, दुनिया के नक्शे से मिटा सकते हैं लेबनान का नाम, देखें तस्वीरें
ग्रैविटी बम को न्यूक्लियर कैपेबल एयरक्राफ्ट से छोड़ा जाता है. इसका इस्तेमाल परमाणु हथियारों की डिलीवरी में किया जाता है. ये काफी तेज धमाका करता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइजरायल द्वार साल 2011 में बनाया हुआ आयरन डोम दुनिया का सबसे सटीक एयर डिफेंस सिस्टम है. इसकी खासियत है कि अगर इसके सामने 100 मिसाइल आते हैं तो उसमें से ये 90 को हवा में उड़ा देता है. इसमें तामीर इंटरसेप्टर मिसाइल होती है, जो एक बार में 20 मिसाइल एक साथ फेंकती है.
इजरायल के पास टैंक को खत्म करने वाला खतरनाक हथियार है, जिसे ट्रॉफी सिस्टम कहते हैं. ये एक तरह का मशीन है, जो एंटी-टैंक हथियार को रोकता है. ट्रॉफी डिटेक्शन सिस्टम टैंक को 360 डिग्री प्रोटेक्शन देती है.
इजरायल में बनी जेरिको-2 मिसाइल असल में एक बैलिस्टिक मिसाइल है. ये काफी भारी-भरकम है, जिसका वजन 26 हजार किलो है. इसमें 400 से 1300 किलोग्राम वजन का वॉरहेड लगाया जा सकता है. इसकी ऑपरेशन रेंज 1500 किलोमीटर है.
इजरायली सेना के पास एफ-16 फाइटर जेट है. इसे कई देश उड़ाते है. लेकिन इजरायल ने जो चेंजेस किए है, वो वाकई में शानदार है. इसमे पायलट के देखने मात्र से दुश्मन के फाइटर जेट पर निशाना लगाकर उड़ा देता है. पायलट का हेलमेट राडार और वेपन सिस्टम से जुड़ा रहता है.
इजरायल का सबसे खतरनाक टैंक है मेरकावा-4. दुनिया के बाकी टैंकों से एकदम अलग है. इसमें लगे फायर कंट्रोल सिस्टम की मदद से किसी भी तरह के हवाई हमले से बचा जा सकता है. ये किसी भी तरह की जमीन, दलदल और पानी में तेजी से चल सकता है.
इजरायल के पास एक अनमैन्ड एरियल व्हीकल है, जिसे स्काईलार्क I-LE कहते हैं. ये दिखने में छोटा और हल्का है. ये उड़ान भरते वक्त दिखता भी नहीं है. यह लगातार उड़ान के दौरान लाइव वीडियो फीड भेजने का काम करता है. दुश्मनों की हर खबर सेना को पहुंचाता है.
इजरायली डिफेंस फोर्स की आंखें हैं ड्रोन्स. इनके पास The Eitan ड्रोन है. जो 85 फीट का है. देखने में बोइंग 737 एयरक्राफ्ट जैसा लगता है. जो हवा में 36 घंटे तक उड़ान भर सकता है. इसमें ऑटोमेटिक डिफ्रॉस्टिंग सिस्टम, टेक ऑफ-लैंडिंग सिस्टम लगी हुई है.
इजरायल के एक गजब की सिस्टम है, जिसे आईबॉल सिस्टम है. ये इमारत में छिपे किसी भी आतंकी को बिना पता चले उसकी सारी एक्टिविटी सेना को देता है. इसमें 360 डिग्री कैमरा रहता है, जो चुपके से अपना काम करता है.इसमें स्टेट-ऑफ-द-आर्ट कैमरा और इंफ्रारेड कैमरा लगा होता है.
Tzefa Shirion 394 बारूदी सुरंगों को को उड़ाने का काम करता है. इसमें 394 फीट लंबी चेन लगी हुई है, जो बारूदी सुरंगों को खीच कर उड़ा देता है. ये जहा से गुजरता है वहां 19 से 26 फीट चौड़ा रास्ता बना देता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -