सद्दाम हुसैन के नक्शेकदम पर न चलें अर्दोआन…, तुर्की के राष्ट्रपति ने इजरायल में घुसने की बात कही तो कुछ ऐसा मिला जवाब
तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने रविवार (28 जुलाई) को कहा कि तुर्की इजरायल में एंटर कर सकता है. अर्दोआन का कहना था कि तुर्की जैसे लीबिया और अजरबैजान में नार्गोनो-काराबाख में घुसा था ठीक वैसे ही वह इजरायल में भी घुस सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइजरायल द्वारा गाजा पर किए गए हमले में कई आम लोग मारे गए, जिसको लेकर अर्दोआन हमेशा से इजरायल की आलोचना करते रहे हैं. अपने देश के डिफेंस इंडस्ट्री की तारीफ करते हुए और अर्दोआन ने कहा कि हमें मजबूत रहना होगा ताकि इजराइल फलस्तीन में घुसकर ऐसी घटिया चीज ना कर पाए.
अर्दोआन ने साफ कहा कि जैसे पहले हम काराबाख और लीबिया में घुसे थे, बिल्कुल उसी तरह इजराइल के मामले में भी हम ऐसा कर सकते हैं.
अर्दोआन के इस बयान के बाद इजरायल के विदेश मंत्री इसराइल काट्ज ने तुर्की के राष्ट्रपति को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा लिख दिया, जिसने सबको अपनी ओर आकर्षित कर लिया.
इजरायल के विदेश मंत्री इसराइल काट्ज ने सोशल मीडिया पर सद्दाम हुसैन और अर्दोआन की तस्वीरों को शेयर किया और लिखा कि अर्दोआन सद्दाम हुसैन के नक्शे कदम पर चल रहे हैं. अर्दोआन को याद दिलाया जाए कि वहां क्या हुआ था, कैसे खत्मा हुआ था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -