Japan Upskirting: जापान लाने जा रहा कानून, चोरी छिपे लड़कियों की फोटो लेने पर मिलेगी सजा, जानें और कौन से देश में है ऐसा नियम
जापान के सांसद में एक कानून पारित होने वाला है, जिसके तहत कोई भी आदमी किसी भी लड़की की कोई ऐसी फोटो नहीं क्लिक कर सकता, जो वल्गर हो.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिना किसी महिला के इजाजत के चोरी छिपे ऐसी फोटो लेना जिसमें उन्होंने काफी छोटे कपड़े पहन रखे हो, उसे अपस्कर्टिंग कहते हैं.
जापान इस तरह के कानून बना कर महिलाओं को सुरक्षित माहौल देना चाहता है. वहां बिना किसी के मंजूरी के फोटो लेकर कई बार उत्तेजक माहौल बनाया जाता है, जिसे परेशानी होती है.
किंग चार्ल्स के राजतिलक से पहले ब्रिटेन में बवाल, बकिंघम पैलेस में लगा लॉकडाउन, हथियार के साथ संदिग्ध गिरफ्तार ऑस्ट्रेलिया में साल 2007 में अपस्कर्टिंग का संशोधन किया गया था. इसमें क्राइम एक्ट 5A के तहत सजा मिलती है.
जापान के पहले कई ऐसे देश है, जहां अपस्कर्टिंग को लेकर कानून है. जैसें यूके, अमेरिका में बिना पूछे तस्वीरें लेते हुए पकड़े जाने पर 2 साल की सजा का प्रावधान है.
अमेरिका के मैसाचुसेट्स में अपस्कर्टिंग को लेकर कानून पास किया जा चुका है. ये कानून साल 2014 में पास किया गया था.
भारत के पड़ोसी मुल्क चीन में भी अपस्कर्टिंग को लेकर कानून है. वहीं भारत में ऐसे किसी भी कानून नहीं है.
सिंगापुर में भी अपस्कर्टिंग को लेकर कानून है, जिसके तहत अगर कोई तस्वीर लेते पकड़े जाता है तो उसे दो साल की सजा और बेंत से मारा जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -