4 साल के कार्यकाल में 532 दिन छुट्टी पर रहे बाइडेन, पीएम मोदी का रिकॉर्ड देखकर तो दंग रह गए अमेरिकी, जानें 10 साल की रिपोर्ट में क्या है
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की हलचल के बीच यूएस प्रेसिडेंट जो बाइडेन को लेकर नई बात सामने आई है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चार साल के कार्यकाल में 532 दिन की छुट्टियां ली हैं, जो कि ऑफिशियल लीव हैं. जो बाइडेन ने चार साल में जितनी छुट्टी ली हैं, उतनी छुट्टी एक अमेरिकी 48 साल की नौकरी में लेता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात करें तो उन्होंने अपने दस साल के कार्यकाल में एक भी छुट्टी नहीं ली है. वह पिछले दस सालों से बिना छुट्टी लिए देश के लिए काम कर रहे हैं. पीएम मोदी का यह रिकॉर्ड देखकर अमेरिकी हैरान हैं.
न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट में सामने आया कि जो बाइडेन को अपना पद संभाले हुए चार साल हो गए हैं. दिन में गिना जाए तो जो बाइडेन लगभग 1 हजार 326 दिन से अमेरिका के राष्ट्रपति का पद संभाल रहे हैं.
जो बाइडेन ने अपने कार्यकाल में करीब 794 दिन काम किया और बाकी के 532 दिन यानी 40 फीसदी दिनों तक छुट्टी पर रहे.
पिछले साल एक आरटीआई में बताया गया कि पीएम नरेंद्र मोदी 2014 से देश के प्रधानमंत्री का पद संभाल रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने एक दिन की भी छुट्टी नहीं ली है.
पीएम नरेंद्र मोदी को लगातार काम करते हुए दस साल से भी ज्यादा समय हो चुका है. पीएम मोदी 3 हजार 650 दिन से देश की सेवा कर रहे हैं. पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा था वह सिर्फ 4-5 घंटे सोते हैं और बाकी 18 घंटे काम करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -