ये है 1000 बच्चों का बाप! 43 साल की उम्र में पैदा कर दी सैकड़ों संतानें; कभी भी देना पड़ सकता है 91 लाख का जुर्माना
नीदरलैंड के एक आदमी को सरकार को 91 लाख रुपए का जुर्माना देना पड़ सकता है. यह जुर्माना इसलिए क्योंकि यह व्यक्ति 1000 बच्चों का बाप है. चौंक गए ना...जी हां 43 साल का यह व्यक्ति, जिसके 1000 बच्चे हैं. अब इसने एक और बच्चा पैदा किया तो इसको 91 लाख रुपए सरकार को जुर्माने के तौर पर देने होंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appन्यूज़ 18 की रिपोर्ट के मुताबिक द सन वेबसाइट की रिपोर्ट में बताया गया है कि जोनाथन मेयर पर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने एक डॉक्यूमेंट्री बनाई है. इस शख्स का कहना है कि उसे ठीक याद नहीं है, लेकिन वह अंदाजा लगा कर बता सकता है कि उसके अलग-अलग देश में करीब 1000 बच्चे मौजूद हैं.
जोनाथन मेयर का कहना है कि वह अपने जीवन में कुछ सार्थक करना चाहता था इस वजह से उसने समाज सेवा करने का निर्णय लिया. जोनाथन मैरिज स्पर्म डोनर रह चुका है जो कि अब रिटायर हो गया है और अलग-अलग देश में रहने वाले सैकड़ों पति पत्नियों को स्पर्म भी डोनेट किया है, जिसकी वजह से वह माता-पिता बन पाते हैं.
अब डर इस बात का है की जोनाथन मेयर द्वारा इतने बच्चे पैदा कर दिए गए हैं कि उनके माता-पिता को यह डर लगने लगा है कि कहीं आगे चलकर उनके बच्चे अनजाने में ही अपने सौतेले भाई बहनों के साथ ही रिश्ते ना बनाने लगे.
जोनाथन मेयर ने 26 साल की उम्र में स्पर्म डोनेट करने का काम शुरू कर दिया था. वह एक पार्ट टाइम म्यूजिशियन और यूट्यूबर भी है. उन्होंने बताया कि वह अपने कई बच्चों से मिल चुके हैं और वह खुश भी नजर आते हैं और कई बच्चे अपने सौतेले भाई-बहन से मिल भी चुके हैं और उनके साथ छुट्टियां मनाने भी जाते हैं.
जॉनथन ने बताया कि बच्चे जानते हैं कि मैं उनके पिता हूं. उन्होंने यह भी बताया कि स्पर्म डोनेट करने के लिए कपल्स का सिलेक्शन भी वह बड़े ध्यान से करते हैं. जॉनथन ने कहा कि उनके हिसाब से उनके करीब 550 बच्चे हैं, लेकिन लोगों का मानना है कि वह 1000 तक है.
एक बार तो एक महिला को स्पर्म डोनेट करने के लिए जॉनथन ने उस महिला के साथ संबंध भी बना लिए और उसे स्पर्म डोनेट किया, लेकिन अब जोनाथन ने एक और बच्चा पैदा किया तो उनको 91 लाख रुपए का जुर्माना देना पड़ सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -