Jordan Prince Marriage: बहू किसी परी जैसी तो सास भी अप्सरा से कम नहीं, जॉर्डन की रॉयल वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

जॉर्डन के क्राउन प्रिंस की शादी में दुनिया के कई बड़े लोगों ने शिरकत की. इसमें ब्रिटेन के प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट के साथ-साथ यूएस फर्स्ट लेडी जिल बिडेन सहित स्टार-स्टडेड गेस्ट लिस्ट में शामिल हुए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
जॉर्डन की रानी रानिया अल अब्दुल्ला की मौजूगी ने समारोह में चार चांद लगा दिया. वो काले रंग के कपड़े में बेहद शानदार लग रही थीं.

दूल्हा और दुल्हन 1968 के रोल्स-रॉयस फैंटम वी में ज़हरान पैलेस पहुंचे.
रानी रानिया अल अब्दुल्ला अपनी बेटी के साथ ड्रिंक का लुफ्त उठाते दिखीं, इस दौरान उनकी बेटी नीले रंग के कपड़े में बेहद खूबसूरत दिख रही थी.
जॉर्डन की रानी रानिया अल अब्दुल्ला कार से समारोह स्थल पहुंचने के बाद लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.
जॉर्डन के राजकुमार की शादी पारंपरिक मुस्लिम रीति रिवाज से पूरा किया गया, जिसे, कातब अल-केटाब कहा जाता है.
क्राउन प्रिंस हुसैन और रजवा अल सैफ ने अपनी शाही शादी के दिन केक काटा. दुल्हन बनी रजवा अल सैफ ने लेबनानी डिजाइनर एली साब की तैयार की गई सफेद गाउन पहनी थी.
प्रिंस हुसैन जार्डन की सेना में हैं. उनकी शादी में देश के राजा और रानी ने सभी मेहमानों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.
जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन और रजवा अल सैफ ने अपनी शाही शादी के दिन एक पारिवारिक तस्वीर खिंचवाई.
कई जानकारों का मानना है कि इस शादी जॉर्डन को अपने तेल-समृद्ध पड़ोसी सऊदी अरब के साथ एक रणनीतिक बंधन बनाने में मदद कर सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -