Queen Of Jordan: जॉर्डन की रानी रानिया अल-अब्दुल्ला हैं बला की खूबूसरत, तस्वीरें देख कहेंगे-सुंदरता हो तो ऐसी
जॉर्डन की रानी का पूरा नाम रानिया अल-अब्द अल्लाह है. इनका मूल नाम रानिया अल-यासीन है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरानिया अल-अब्द अल्लाह का जन्म 31 अगस्त, 1970 को कुवैत में हुआ था. ये साल 1999 से जॉर्डन की रानी है.
रानिया अल-अब्द अल्लाह का वंश फिलिस्तीनी है.
रानिया अल-अब्द अल्लाह ने काहिरा से अपनी प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा पूरी की थी.
रानिया अल-अब्द अल्लाह ने प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा पूरी करने के बाद साल 1991 में अमेरिका चली गई.
रानिया ने अमेरिकी यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में डिग्री हासिल की. इसके बाद रानिया ने बैंकिंग क्षेत्र में बतौर पेशेवर करियर की शुरुआत की.
रानिया ने 10 जून, 1993 को किंग अब्दुल्ला से शादी की.
अब्दुल्ला के पिता राजा हुसैन का निधन 1999 में हो गई. इसके बाद अब्दुल्ला जॉर्डन के राजा बन गए. उन्होंने रानिया को राजकुमारी से रानी बना दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -