कश्मीर के बाद भारत के इस हिस्से पर भी पाकिस्तान का दावा, कहा- इंडिया का अवैध कब्जा
कश्मीर के बाद अब पाकिस्तान ने गुजरात के जूनागढ़ को लेकर फिर जहर उगला है. पाकिस्तान विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने बीते रोज गुरुवार को एक बार फिर जूनागढ़ का मुद्दा उठाते हुए कहा कि भारत ने उस पर अवैध कब्जा लिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुमताज जरा बलोच का कहना है कि जूनागढ़ के मुद्दे पर पाकिस्तान का नीतिगत बयान हमेशा स्पष्ट रहा है. जहरा बलोच ने दावा करते हुए कहा कि 1948 में जूनागढ़ को पाकिस्तान में मिला लिया गया था.
मुमताज का कहना है कि जूनागढ़ पाकिस्तान का हिस्सा है और भारत ने उस पर अवैध कब्जा किया है. यह संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय मानदंडों का सरासर उल्लंघन है.
मुमताज बलोच ने जोर देकर कहा कि हमेशा से राजनीतिक और कूटनीतिक मंचों पर पाकिस्तान, जूनागढ़ के मुद्दे को उठाता रहा है और इसको लेकर वह शांतिपूर्ण समाधान भी चाहता है.
पाकिस्तान का यह भी कहना है कि वह जूनागढ़ के मुद्दे को कश्मीर की तरह अधूरा एजेंडा मानता है.
कश्मीर को अपना बनाने के लिए पाकिस्तान आतंकवाद का सहारा लेता है. यही कारण है कि भारत के साथ पाकिस्तान के संबंध स्तर बेहद खराब है. दुनिया भर के मंचों पर पाकिस्तान कश्मीर का मुद्दा उठता रहा है, लेकिन उसे हमेशा मुंह की खानी पड़ती है.
न सिर्फ कश्मीर और जूनागढ़ बल्कि बांग्लादेश को लेकर भी मुमताज बलोच ने कहा कि वह उनके साथ सकारात्मक और मजबूत संबंध बनाना चाहते हैं. मुमताज ने कहा कि दोनों देशों की सरकारों के सहयोग से संबंध और भी बेहतर होंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -