North Korea Preparing For War: बड़े युद्ध की तैयारी में उत्तर कोरिया, खुद मिलिट्री टैंक लेकर निकल गए किम जोंग उन, तस्वीरें हैरान करने वालीं
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि किम जोंग के टैंक अभ्यास के दौरान कठिन रास्तों में तेजी से रास्ता बनाने में सफल रहे और एक साथ अपने लक्ष्यों पर निशाना लगाया, यह तस्वीरें देखने लायक थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकेसीएनए द्वारा प्रकाशित खबर के मुताबिक नए प्रकार के मुख्य युद्धक टैंक ने बुधवार को अपने पहले प्रदर्शन में अपनी मारक क्षमता का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया. इस सफलता पर किम जोंग ने संतुष्टि जताई.
रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नॉर्थ कोरिया में अमेरिका के साथ किम जोंग की सेना युद्धाभ्यास कर रही है. इस दौरान कई तरह की मिसाइलें एक साथ दागी गई. तस्वीरों में लांचर से निकल रही मिसाइलों को देखा जा सकता है.
केसीएनए ने कहा कि 105वीं टैंक डिवीजन ने को युद्ध का विजेता घोषित किया गया है. यह वही इकाई थी, जिसने कोरियाई युद्ध के दौरान दक्षिण कोरियाई राजधानी सियोल पर कब्जा कर लिया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किम जोंग के बैटल टैंक अभ्यास के दौरान एक साथ टैंक से गोले दागे गए. इस दौरान उत्तर कोरिया के रक्षा मंत्री कांग सुन सहित सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए.
किम जोंग ने अमेरिका के साथ चल रहे युद्धाभ्यास के अलावा एक आर्मी ड्रिल का नेतृत्व किया है. इस दौरान खुद किम जोंग उन ने टैंक में बैठकर ड्राइव किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
नॉर्थ कोरिया के तानाशाह ने अलग सैन्य अभ्यास के दौरान आधुनिक रायफल से निशाना भी साधा. इस दौरान उत्तर कोरिया के कई सैन्य अधिकारी मौजूद रहे. कई तस्वीरों में किम को चमड़े की जैकेट पहने और सैनिकों से घिरा हुआ देखा जा सकता है. उत्तर कोरियाई ध्वज वाले टैंक भी एक मैदान पर गोला बारूद उड़ाते दिख रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -