King Charles III Coronation: कितने घोड़ों वाले रथ पर सवार हुए 'अंग्रेजों के राजा'? ये रही राज्याभिषेक के दौरान किंग चार्ल्स की अनदेखी तस्वीरें
यहां पेश हैं किंग चार्ल्स की ताजपोशी के दौरान ली गई कुछ ऐसी तस्वीरें, जो अनदेखी हैं. इन तस्वीरों में आप 'अंग्रेजों के सम्राट' का भव्य रथ और उसमें जुते घोड़ों को देख सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस रथ पर किंग चार्ल्स और क्वीन कैमिला अंदर बैठे और रथ के पिछले हिस्से पर 2 सैनिक सवार थे. रथ के आगे-पीछे घुड़सवार सैनिकों का काफिला निकला.
इस रथ में सफेद रंग के 6 घोड़े जोते गए. इन घोड़ों को 3 सारथी हांक रहे थे.
ब्रिटिश सम्राट (किंग चार्ल्स—3) के रथ में 4 पहिये थे और, रथ को हल्का लेकिन मजबूत बनाया गया.
वेस्टमिंस्टर ऐबे चर्च में किंग की ओर से ताजपोशी में शामिल होने के लिए जाते समय ये रथ इस्तेमाल किया गया.
किंग चार्ल्स के रथ वाला घोड़ा. पूरे रथ में सफेद घोड़े इस्तेमाल किए गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -