Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
King Charles III Coronation: ब्रिटेन के 'राजा' का राज्याभिषेक, समारोह पर हुए हजारों करोड़ खर्च, देखें तस्वीरें
किंग चार्ल्स III और क्वीन कैमिला की ताजपोशी ब्रिटेन के वेस्टमिंस्टर ऐबे चर्च में कराई गई. यह ब्रिटिश शाही परिवार में 70 साल बाद हुई है. इससे पहले 1953 में क्वीन एलिजाबेथ की ताजपोशी हुई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकिंग चार्ल्स का 74 साल की उम्र में राज्याभिषेक हुआ है. यही वेस्टमिंस्टर ऐबे चर्च के अंदर का नजारा है, जहां ताजपोशी कराई गई.
जिस रास्ते से ब्रिटिश किंग का काफिला गुजरा, वहां हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे. इस दौरान मुख्य सड़क के दोनों ओर ब्रिटेन के ध्वज लहरा रहे थे.
इस समारोह के लिए महीनों से तैयारी हो रही थीं. किंग चार्ल्स को सफेद घोड़ों वाले रथ पर बिठाया गया, जो कि सोने का था.
ड्यूक ऑफ ससेक्स प्रिंस हैरी पत्नी मेगन के बिना पिता की ताजपोशी में शामिल हुए हैं. हालांकि, उनकी सेरेमनी में कोई औपचारिक भूमिका नहीं रही.
प्रिंस चार्ल्स और क्वीन कैमिला बकिंघम पैलेस से वेस्टमिंस्टर चर्च के लिए इस तरह रवाना हुए. उनके अंगरक्षक भी साथ-साथ चल रहे थे.
वेस्टमिंस्टर ऐबे चर्च में आर्कबिशप ने किंग चार्ल्स को शपथ दिलाई. इस दौरान चार्ल्स ने कहा- मैं सेवा के लिए आया हूं.
वेस्टमिंस्टर ऐबे चर्च में ताजपोशी में शामिल हुए मेहमानों को देखा जा सकता है.
ब्रिटेन में चार्ल्स-कैमिला की ताजपोशी के दौरान सड़कों पर ऐसा नजारा था. हर ओर ब्रिटिश ध्वज नजर आ रहा था.
प्रिंस चार्ल्स और क्वीन कैमिला बकिंघम पैलेस से वेस्टमिंस्टर चर्च के लिए इस तरह रवाना हुए. उनके अंगरक्षक भी साथ-साथ चल रहे थे.
ताजपोशी में शामिल किंग चार्ल्स के सैनिक और दुनियाभर से आए मेहमान इस तरह से समारोह में शरीक हुए. हर ओर भीड़ नजर आ रही थी.
यह तस्वीर राज्याभिषेक से कुछ दिनों पहले की है, जिसमें किंग चार्ल्स III अपनी क्वीन के साथ यूं नजर आए.
किंग चार्ल्स-III के राज्याभिषेक से पहले रॉयल कपल द्वारा पहने जाने वाले शानदार लबादे (शाही पोशाक) की ऐसी तस्वीरें सामने आई थीं.
इन तस्वीरों में ब्रिटिश किंग चार्ल्स-III और रॉयल फैमिली के शाही वस्त्रों की डिजाइन भी देखी जा सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -