एक्सप्लोरर
King Leopold: हिटलर से भी खूंखार था ये शख्स, 2 करोड़ लोगों को सुला दी मौत के नींद
King Leopold: दुनिया में कई लोगों का मानना है कि एडोल्फ हिटलर सबसे खूंखार और क्रूर शख्स था. ये बात तब झूठी लगने लग जाती है, जब किंग लियोपोल्ड II के बारे में जानने का मौका मिलता है.

दुनिया का सबसे क्रूर व्यक्ति किंग लियोपोल्ड
1/7

बेल्जियम के राजा लियोपोल्ड II का जन्म 183 साल पहले 9 अप्रैल, 1835 को हुआ था. वह एक नस्लवादी राक्षस और वहशी था.
2/7

लियोपोल्ड II को आधुनिक विश्व इतिहास का सबसे भयानक पीड़ा देने वाला नस्लवादी नरसंहारक कहा जाता है.
3/7

बेल्जियम के किंग लियोपोल्ड ने अपने उपनिवेशवादी शासनकाल के दौरान अफ्रीकी देश कांगो में 2 करोड़ लोगों की हत्या करवा दी थी.
4/7

जर्मनी के तानाशाह हिटलर ने जहां 20 लाख यहूदियों को मौत के घाट उतारा था, वहीं किंग लियोपोल्ड ने करोड़ो लोगों को मौत की नींद सुला दिया.
5/7

साल 1885 में बेल्जियम के किंग लियोपोल्ड II अपने सेना के साथ अफ्रीकी देश कांगो पहुंचे थे.
6/7

किंग लियोपोल्ड II ने साल 1885 से लेकर 1908 तक कांगों में जमकर अत्याचार किए. इस दौरान उसने काले लोगों से बंधुआ मजदूरी करवाई.
7/7

कांगो में रहने वाले लोगों के हाथ पैर को किंग लियोपोल्ड II कटवा दिया करता था और उसके बॉडी पार्ट को प्रदर्शनी में दिखाता था.
Published at : 09 Aug 2023 08:42 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion