King Leopold: हिटलर से भी खूंखार था ये शख्स, 2 करोड़ लोगों को सुला दी मौत के नींद
बेल्जियम के राजा लियोपोल्ड II का जन्म 183 साल पहले 9 अप्रैल, 1835 को हुआ था. वह एक नस्लवादी राक्षस और वहशी था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलियोपोल्ड II को आधुनिक विश्व इतिहास का सबसे भयानक पीड़ा देने वाला नस्लवादी नरसंहारक कहा जाता है.
बेल्जियम के किंग लियोपोल्ड ने अपने उपनिवेशवादी शासनकाल के दौरान अफ्रीकी देश कांगो में 2 करोड़ लोगों की हत्या करवा दी थी.
जर्मनी के तानाशाह हिटलर ने जहां 20 लाख यहूदियों को मौत के घाट उतारा था, वहीं किंग लियोपोल्ड ने करोड़ो लोगों को मौत की नींद सुला दिया.
साल 1885 में बेल्जियम के किंग लियोपोल्ड II अपने सेना के साथ अफ्रीकी देश कांगो पहुंचे थे.
किंग लियोपोल्ड II ने साल 1885 से लेकर 1908 तक कांगों में जमकर अत्याचार किए. इस दौरान उसने काले लोगों से बंधुआ मजदूरी करवाई.
कांगो में रहने वाले लोगों के हाथ पैर को किंग लियोपोल्ड II कटवा दिया करता था और उसके बॉडी पार्ट को प्रदर्शनी में दिखाता था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -