Lawrence Bishnoi vs Salman Khan: उसको समझें, क्यों वो गैंगस्टर बना? पाकिस्तानियों ने लॉरेंस बिश्नोई के लिए दिखाई हमदर्दी और सलमान को दी ये हिदायत
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की दुश्मनी की चर्चा अब भारत में ही नहीं पाकिस्तान में भी होने लगी है. जब इस पूरे मामले पर पाकिस्तानी आवाम से उनकी राय पूछी गई तो कई लोग लॉरेंस बिश्नोई की हिमायत करते और सलमान खान को माफी मांगने की सलाह देते नजर आए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूट्यूबर शोएब चौधरी के सवाल पर एक पाकिस्तानी शख्स ने कहा, 'सलमान खान साहब अगर आपसे कोइ गलती हो गई है तो बड़प्पन दिखा कर आपको बिश्नोई समाज से माफी मांगनी चाहिए थी.'
उन्होंने आगे कहा, 'पंजाब में लाहौर के गर्वनर थे सलमान तसीर, उन्होंने इस्लाम के लिए गुस्ताखी की, जिसके लिए उनके गार्ड मुमताज कादरी ने उन्हें गोली मारकर छलनी कर दिया था. इसके बाद मुमताज कादरी पाकिस्तान के स्टार बन गए, भले उसको फांसी दे दी गई लेकिन उनकी मजार बना दी. लोग उनकी कब्र पर जाकर मन्नतें मानते हैं. लॉरेंस बिश्नोइ को भी समझो कि वो अपने मजहब के लिए क्या चाहता है. वह भी बस यही चाहता है कि सलमान खान माफी मांग लें क्योंकि उन्होंने हमारे मजहब कि बेज्जती की है.'
पाकिस्तानी शख्स ने कहा, 'मैं सलमान खान को एक मैसेज देना चाहूंगा कि देखें सल्लु भाई अगर आपकी गलती है तो मांफी मांग लें. हो सकता है वो आपको माफ कर दे. हो सकता है इससे आपकी इज्जत और ज्यादा बढ़ जाए कुछ लोग आपको भगवान मान लें.'
एक दूसरे पाकिस्तानी ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई भी पंजाब यूनिवर्सिटी से पढा है और मैं भी पंजाब यूनिवर्सिटी से पढ़ा हूं. फर्क सिर्फ इतना है कि वो भारत की पंजाब यूनिवर्सिटी से पढ़ा है और मैं पाकिस्तान की पंजाब यूनिवर्सिटी पढ़ा हूं. मुझे पता है स्टूडेंट पॉलिटिक्स कैसी होती है.
उन्होंने आगे कहा कि लॉरेंस बिश्नोई कॉलेज से सीधा जेल कैसे पहुंचा, आप उसकी हीस्ट्री पर फोकस क्यों नहीं करते कि ये सब शुरु कहां से हुआ. स्टूडेंट पॉलिटिक्स बहुत डर्टी पॉलिटिक्स होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -