Dubai Famous Temple: इस्लामिक देश दुबई में हैं ये आठ शानदार मंदिर, खूब धूमधाम से होती है पूजा
हिंदू मंदिर दुबई की सबसे नई मंदिरों में से एक है. इसे साल 2022 में दिवाली के समय आम जनता के लिए खोला गया था. ये दुबई के जेबेल अली के पास मौजूद है. ये मिडिल ईस्ट में सबसे खूबसूरत मंदिरों में से एक मानी जाती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदुबई का शिव मंदिर हिंदुओं की सबसे पवित्र मंदिरों में से एक मानी जाती है. यहां घूमने का सबसे अच्छा वक्त शिवरात्रि है. जहां हर आने वालों के लिए खास पूजा अर्चना की जाती है. यहां लोगों के एक तय समय भी जारी किया है, जो सुबह 6 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक का है.
श्री कृष्णा हवेली दुबई की बहुत ही ज्यादा फेमस मंदिरों में से एक है. इसे साल 1958 में बनाया गया था. इसके लिए एच एच शेख राशिद बिन सईद अल मकतूम ने जमीन दान दिया था. यहां हजारों की संख्या में हिंदू लोग हर साल आते है.
दुबई जैन दरशर दुबई के मूसला टावर के पास है. इस मंदिर में जैन धर्म के लोग आकर शांति मन से ध्यान लगाते है. ये शहर का एकमात्र श्वेतांबर जैन मंदिर है. दुबई का यह जैन मंदिर भगवान विमलनाथ, भगवान पार्श्वनाथ और भगवान सुमतिनाथ का घर है, जो जैन धर्म के तीन सबसे प्रतिष्ठित तीर्थंकर हैं.
दुबई के मध्य पूर्व में स्थित सबसे खूबसूरत हिंदू मंदिरों में से एक है. यह सभी धार्मिक और गैर-धार्मिक पृष्ठभूमि के लोगों के लिए पर्यटक आकर्षण जगहों में से एक है.
साई बाबा मंदिर दुबई के अल फहीदी के पास मौजूद है. ये बहुत ही ज्यादा घूमने वाले तीर्थ स्थानों में से एक है. यहां गुरू गोविंद साहिब ग्रंथ की पूजा कि जाती है. ये मंदिर का पट सुबह 6 से दोपहर 12 और शाम 5 से रात 9 बजे तक खुलता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -