Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Hindu Temples Vandalised In Pakistan: पाकिस्तान में क्यों हिन्दू मंदिरों को बनाया जा रहा है निशाना, देखिए तस्वीरें
पाकिस्तान की नींव रखने वाले मुहम्मद अली जिन्ना ने इसे एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र बनाने का सपना देखा था जो सभी धर्मों को समान अधिकार देगा. 11 अगस्त, 1947 को पाकिस्तान की संविधान सभा में अपने पहले अध्यक्षीय भाषण उन्होंने आश्वासन दिया, “आप स्वतंत्र हैं, आप अपने मंदिरों में जाने के लिए स्वतंत्र हैं, आप पाकिस्तान के इस राष्ट्र में अपनी मस्जिदों या किसी अन्य स्थान पर जाने या पूजा करने के लिए स्वतंत्र हैं. आप किसी भी धर्म या जाति या पंथ के हो सकते हैं, इसका राष्ट्र से कोई लेना-देना नहीं है. (फोटो - Getty Images)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपाकिस्तान के क़ायदे-आज़म और बाबा-ए-कौम के नाम से मशहूर जिन्ना का ख्वाब यहां हिंदू अल्पसंख्यकों और उनके मंदिरों पर हो रहे लगातार हमले से टूटता और बिखरता जा रहा है. हिंदू मंदिरों का बनना तो दूर वहां जो मंदिर पहले से ही बने हैं उनका वहां बने रहना भी मुश्किल बना हुआ है. (फोटो ट्विटर)
पाकिस्तान की सरकार ने देश की राजधानी इस्लामाबाद में 2018 में श्री कृष्ण मंदिर के लिए भूमि आवंटित की थी, लेकिन मुस्लिम प्रदर्शनकारियों ने तुरंत इस भूखंड पर डेरा डाल दिया और हिंदू मंदिर के निर्माण की मंजूरी देने से इनकार कर दिया. (फोटो स्क्रीन ग्रैब यूट्यूब)
इस्लामाबाद में पहले हिंदू मंदिर के निर्माण में वहां के बहुसंख्यक मुस्लिमों ने रुकावट डाली थी. तब तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार में इसे पाकिस्तान की बढ़ती सहिष्णुता की तरह लिया जा रहा था, लेकिन मौलवियों का दबाव बढ़ गया और सरकार झुक गई. (फोटो स्क्रीन ग्रैब यूट्यूब)
हालिया खैबर पख्तूनख्वा के मलकंद मंदिर में तोड़फोड़ की गई. मंदिर तोड़ने वाले उपद्रवियों ने हिंदूओं की पिटाई भी की. डर से 4 हिंदू कुनबे अपना घर छोड़ भागने पर मजबूर हो गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. (फोटो स्क्रीन ग्रैब यूट्यूब)
पाकिस्तान में हिंदू मंदिरों पर हमले, तोड़फोड़ होना कोई नई बात नहीं है. यहां लगातार हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया जाता रहा है. (फोटो स्क्रीन ग्रैब यूट्यूब)
दो साल पहले ही 31 दिसंबर 2020 में पाकिस्तानी कस्बे करक के टेरी मंदिर में कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी के नेतृत्व में भीड़ ने तोड़फोड़ कर आग लगा दी. इसके विरोध में तब हिंदू सड़कों पर विरोध के लिए उतर आए थे. पाकिस्तान हिंदू परिषद (पीएचसी) ने इसका जमकर विरोध किया था. (फोटो स्क्रीन ग्रैब यूट्यूब)
पाकिस्तान में आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक हिंदूओं की आबादी 75 लाख है, लेकिन वहां के हिंदूओं की माने तो वहां उनकी आबादी 90 लाख तक है. यहां हिंदूओं की अधिकतर आबादी सिंध प्रांत में है. यहां वो अक्सर हमलों का शिकार बनते रहते हैं. हर साल पाक में दर्जनों हिंदू मंदिरों पर हमले होते हैं.
भोंग शहर में 2022 अगस्त में दर्जनों लोगों ने एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की थी.कराची के कोरंगी इलाके का श्री मारी माता मंदिर भी हमले का शिकार हो चुका है. सिंध प्रांत का कोटरी मंदिर भी तोड़फोड़ का शिकार हो चुका है..कट्टरपंथियों ने पाकिस्तान के कराची के नारायणपुरा इलाके में जोग माया मंदिर पर हमला किया. न्यूयार्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक 1992 में दिसंबर में पूरे पाकिस्तान में 30 हिंदू मंदिरों पर हमले हुए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -