सावधान! आ गई दुनिया के सबसे खतरनाक देशों की लिस्ट, क्या पाकिस्तान का नाम शामिल, पढ़ लीजिए
सूडान दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में दूसरे नंबर पर आता है. देश के दारफुर, साउथ कोर्डोफन और ब्लू नाइल जैसे क्षेत्रों में सशस्त्र संघर्षों की स्थिति है जिसके परिणामस्वरूप हजारों लोग मारे गए हैं और लाखों लोग यहां से विस्थापित हुए हैं. 2024 में इन संघर्षों में 3,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और नागरिकों पर सरकारी बलों और मिलिशिया की ओर से लगातार हमले हो रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदक्षिण सूडान जो 2011 में स्वतंत्र हुआ था आज भी राजनीतिक अस्थिरता और जातीय हिंसा से जूझ रहा है. देश में चल रहे आंतरिक संघर्ष और बाहरी दबावों ने यहां की स्थिति को बेहद खतरनाक बना दिया है. नागरिकों को लगातार हिंसा और संघर्षों का सामना करना पड़ रहा है और शांति की उम्मीद दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है.
अफगानिस्तान में तालिबान का शासन होने के कारण देश में लगातार आतंकवाद और हिंसा का माहौल बना हुआ है. तालिबान के शासन में कानून-व्यवस्था का भारी अभाव है और मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है. देश में रोजाना विस्फोट, गोलीबारी और हमलों की घटनाएं घटती रहती हैं जिससे वहां के नागरिकों की सुरक्षा खतरे में है.
2011 से चल रहे गृहयुद्ध ने सीरिया को दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक बना दिया है. संघर्ष ने देश के बुनियादी ढांचे को तबाह कर दिया है और इमारतें, अस्पताल, स्कूल, सड़कों तक को नुकसान पहुंचा है. बताया जाता है कि सीरिया की सरकार का पूरे देश पर नियंत्रण नहीं है और विद्रोहियों के हमले लगातार जारी हैं. हाल ही में सीरियाई सेना को अलेप्पो शहर से भागना पड़ा.
इराक में सद्दाम हुसैन के तख्तापलट के बाद से देश में अस्थिरता का माहौल है. आज इराक की सरकार का पूरे देश पर नियंत्रण नहीं है और अलग-अलग मिलिशिया अपने-अपने हिस्से में शासन चला रही हैं. ये मिलिशिया अलग-अलग देशों से समर्थन प्राप्त करती हैं और उनकी गतिविधियों से नागरिकों का जीवन मुश्किल हो गया है.
फरवरी 2022 में रूस की ओर से यूक्रेन पर आक्रमण के बाद देश में सुरक्षा और स्थिरता की स्थिति बेहद खराब हो गई है. 2024 तक इस संघर्ष में 150,000 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और लाखों लोग विस्थापित हो चुके हैं. यूक्रेन में नागरिकों को ये नहीं पता कि अगला रूसी मिसाइल कहां गिर जाएगा जिससे हर पल एक नया खतरा पैदा हो रहा है.
कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (DRC) अफ्रीका के सबसे घातक संघर्षों में से एक से जूझ रहा है. यहां करीब साढ़े चार साल से जारी हिंसा के कारण द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से किसी भी अन्य संघर्ष से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. देश में आतंकवादी समूह बिना किसी डर के अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं जिससे नागरिकों की सुरक्षा लगातार खतरे में बनी रहती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -