Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sultan Haitham Bin Tarik: कौन हैं भारत दौरे पर आने वाले ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक?
ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक के साथ उनके वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों सहित एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया है. भारत के विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने उनका स्वागत किया. ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक की यह भारत की पहली राजकीय यात्रा है. सुल्तान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के निमंत्रण पर भारत आए है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत ने अतिथि देश के रूप में जी20 शिखर सम्मेलन और बैठकों में भाग लेने के लिए ओमान को विशेष निमंत्रण भी दिया था.
ओमान का सुल्तान देश और सरकार का राजशाही प्रमुख होता है. ओमान में पूर्ण रूप से राजशाही है और सदियों से ऐसा ही होता आया है. ओमान के मौजूदा सुल्तान हैथम बिन तारिक हैं, जिन्होंने सुल्तान कबूस बिन सईद के निधन के बाद 11 जनवरी, 2020 को सत्ता संभाली थी. हैथम बिन तारिक से पहले 1970 से लेकर 2020 तक सुल्तान कबूस बिन सईद ने ओमान पर शासन किया.
11 अक्टूबर, 1955 को जन्मे ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक अपनी लक्जरी लाइफस्टाइल के लिए चर्चा में रहते हैं. हैथम का जन्म राजधानी मस्कट में हुआ था और वह सुल्तान तैमूर बिन फैसल के पौत्र हैं. हैथम के 6 भाई और दो सौतेली बहनें हैं. उनके भाई असद बिन तारिक संबंध और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मामलों के उप प्रधान मंत्री हैं.
ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक ने 1989 में सैय्यदा अहद बिन्त अब्दुल्ला बिन हमद अल बुसैदियाह से निकाह किया था. उनके पास 6 आलीशान महल हैं. उनके विशाल महलों में शामिल एक 200 साल पुराना महल 'अल आलम पैलेस' है. यह महल फोर्ट और हार्बर से घिरा है. इसकी खूबसूरती ऐसी है कि टूरिस्ट भी इसके सामने के गेट पर फोटो खिंचवाते हैं.
ओमान के सुल्तान के पास 600 मिलियन डॉलर की कीमत का 'अल सैद' नाम का विशाल यॉट है. यह दुनिया का 7वीं सबसे बड़ी यॉट है. शाही परिवार के पास इंग्लैंड में कम से कम 9 महल हैं जिनकी कीमत करीब 100 मिलियन डॉलर है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -