एक्सप्लोरर
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/Premium-ad-Icon.png)
Thailand:ब्वॉयफ्रेंड संग थाईलैंड गई थी लड़की, बालकनी से गिरी, टूटी रीढ़ की हड्डी...
Maddi Neale Shankster Accident In Thailand: यूके से ब्वॉयफ्रेंड के साथ थाईलैंड की ट्रिप पर गई मैडी निएले-शंक्स्टर ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि वहां हुआ एक हादसा उन्हें जिंदगी भर का गम देकर जाएगा.
![Maddi Neale Shankster Accident In Thailand: यूके से ब्वॉयफ्रेंड के साथ थाईलैंड की ट्रिप पर गई मैडी निएले-शंक्स्टर ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि वहां हुआ एक हादसा उन्हें जिंदगी भर का गम देकर जाएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/20/1cba4067e02e0d3d54749026682d8d221674212083675503_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मैडी निएले-शंक्स्टर (फोटो-फेसबुक)
1/7
![पेशे से ब्यूटिशियन 21 साल की मैडी निएले-शंक्स्टर अपने ब्वॉयफ्रैंड के साथ हॉलीडे मनाने थाईलैंड के आइलैंड कोपहयान गई थीं. वहां वो एक हादसे का शिकार हो गईं. (फोटो-फेसबुक)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/20/d360e8103349a4bdecb776dd63344727035cb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पेशे से ब्यूटिशियन 21 साल की मैडी निएले-शंक्स्टर अपने ब्वॉयफ्रैंड के साथ हॉलीडे मनाने थाईलैंड के आइलैंड कोपहयान गई थीं. वहां वो एक हादसे का शिकार हो गईं. (फोटो-फेसबुक)
2/7
![मैडी निएले और उनके ब्वॉयफ्रैंड वहां समुद्र किनारे एक होटेल में स्टे कर रहे थे. वो 1 जनवरी की सुबह होटेल की दूसरी मंजिल की 60 फीट ऊंची बालकनी से गिर पड़ी थीं. इससे उनकी रीढ़ की हड्डी टूट गई और वो जिंदगी भर के लिए चलने-फिरने से मोहताज हो गईं. कहा जा रहा है कि होटेल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न होने से ये वारदात हुई (फोटो-फेसबुक)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/20/6e75b88dd7e742f3f4dab3da0bcf5f51902b4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मैडी निएले और उनके ब्वॉयफ्रैंड वहां समुद्र किनारे एक होटेल में स्टे कर रहे थे. वो 1 जनवरी की सुबह होटेल की दूसरी मंजिल की 60 फीट ऊंची बालकनी से गिर पड़ी थीं. इससे उनकी रीढ़ की हड्डी टूट गई और वो जिंदगी भर के लिए चलने-फिरने से मोहताज हो गईं. कहा जा रहा है कि होटेल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम न होने से ये वारदात हुई (फोटो-फेसबुक)
3/7
![मैडी निएले ने कभी सोचा भी नहीं होगा की तीन हफ्ते जिस फन ट्रिप पर गई हैं वो उन्हें जिंदगी भर का दर्द दे जाएगी.मैडी अपनी मां से अलग अपना काम करती है और इस साल अपने खुद के लिए घर लेने का प्लान बना रही थीं. अपने फ्यूचर प्लान के साथ आगे बढ़ने से पहले वो नए साल में ब्रेक के लिए इस ड्रीम ट्रिप पर गई थीं. (फोटो-फेसबुक)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/20/47f552067d4dfe4960deef59ad9e054b74eea.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मैडी निएले ने कभी सोचा भी नहीं होगा की तीन हफ्ते जिस फन ट्रिप पर गई हैं वो उन्हें जिंदगी भर का दर्द दे जाएगी.मैडी अपनी मां से अलग अपना काम करती है और इस साल अपने खुद के लिए घर लेने का प्लान बना रही थीं. अपने फ्यूचर प्लान के साथ आगे बढ़ने से पहले वो नए साल में ब्रेक के लिए इस ड्रीम ट्रिप पर गई थीं. (फोटो-फेसबुक)
4/7
![मैडी को इस ट्रिप में चोटें ही नहीं आई बल्कि उनका पर्स और कार्ड भी चोरी चले गए. उनके मुताबिक बालकनी से गिरने के 40 मिनट बाद एंबुलेंस पहुंची. वक्त पर सही इलाज न मिल पाने की वजह से उनकी हालत ज्यादा खराब हो गई. (फोटो-फेसबुक)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/20/f3fc4ad5e57cc2e13c3cfa5af9bd4f86a0733.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मैडी को इस ट्रिप में चोटें ही नहीं आई बल्कि उनका पर्स और कार्ड भी चोरी चले गए. उनके मुताबिक बालकनी से गिरने के 40 मिनट बाद एंबुलेंस पहुंची. वक्त पर सही इलाज न मिल पाने की वजह से उनकी हालत ज्यादा खराब हो गई. (फोटो-फेसबुक)
5/7
![यूके के कोवेंट्री की इस ब्यूटिशियन को थाईलैंड से वापस घर लाने के लिए उनके परिवार ने 75000 पाउंड का फंड जमा किया. तब कहीं जाकर उनकी मां कैरेन और पिता जैमी उन्हें यूके वापस लेकर आ पाए. मैडी की मां ने विदेश यात्रा करने वाले किसी भी शख्स को बीमा कवर को ध्यान से जांचने की अपील की है. (फोटो-फेसबुक)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/20/fa4dfc2e62e18b84e065f67b4a1cd0175e218.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यूके के कोवेंट्री की इस ब्यूटिशियन को थाईलैंड से वापस घर लाने के लिए उनके परिवार ने 75000 पाउंड का फंड जमा किया. तब कहीं जाकर उनकी मां कैरेन और पिता जैमी उन्हें यूके वापस लेकर आ पाए. मैडी की मां ने विदेश यात्रा करने वाले किसी भी शख्स को बीमा कवर को ध्यान से जांचने की अपील की है. (फोटो-फेसबुक)
6/7
![मैडी का ये एक्सीडेंट बेहद खतरनाक था. उनकी रीढ़ की हड्डी टूटने के साथ ही उनके फेफड़ों को भी नुकसान पहुंचा था. उनकी पसली की हड्डियों ने उनके लिवर को भेद डाला था. उनकी मां कैरेन ने बताया कि उनकी स्थिति में इस हफ्ते की गई इमरजेंसी सर्जरी के बाद सुधार आया है. (फोटो-फेसबुक)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/20/c1125619dcd3d2c639af6562e3d602d8ee649.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मैडी का ये एक्सीडेंट बेहद खतरनाक था. उनकी रीढ़ की हड्डी टूटने के साथ ही उनके फेफड़ों को भी नुकसान पहुंचा था. उनकी पसली की हड्डियों ने उनके लिवर को भेद डाला था. उनकी मां कैरेन ने बताया कि उनकी स्थिति में इस हफ्ते की गई इमरजेंसी सर्जरी के बाद सुधार आया है. (फोटो-फेसबुक)
7/7
![मैडी की मां कैरेन ने उनके इलाज के पैसे का इंतजाम करने के लिए बने क्राउड फंडिग पेज पर हर उस शख्स का धन्यवाद किया है, जिसने उन्हें मुश्किल की इस घड़ी में मदद की है. (फोटो-फेसबुक)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/20/1c2210f83f8b2f2275e1606d0056118f0a6cf.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मैडी की मां कैरेन ने उनके इलाज के पैसे का इंतजाम करने के लिए बने क्राउड फंडिग पेज पर हर उस शख्स का धन्यवाद किया है, जिसने उन्हें मुश्किल की इस घड़ी में मदद की है. (फोटो-फेसबुक)
Published at : 20 Jan 2023 05:52 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![प्रफुल्ल सारडा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c5ef6dff88b1e29afef1302b64c18ecb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
प्रफुल्ल सारडाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion