Tik Tok Star Mahak Bukhari: कौन है महक बुखारी Tik Tok स्टार या फिर खूनी? मां के प्रेमी को मारने में दिया साथ, मिली आजीवन कारावास की सजा, देखें तस्वीरें
पिछले साल लीसेस्टरशायर में टिकटॉकर महक बुखारी और उनकी मां अन्सरीन बुखारी ने मिलकर 21 साल के साकिब हुसैन और हाशिम इजाजुद्दीन को मर दिया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक 24 वर्षीय महक को कम से कम 31 साल और आठ महीने की उम्रकैद की सजा सुनाई गई है, जबकि उसकी 46 वर्षीय मां अन्सरीन को कम से कम 26 साल और नौ महीने जेल में बिताने होंगे.
24 वर्षीय महक बुखारी एक टिक टॉक स्टार हैं. उनके टिक टॉक पर 1 लाख 20 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
महक बुखारी एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. ये अपनी 46 वर्षीय मां अन्सरीन के साथ कभी-कभी टिक टॉक पर वीडियो में साथ दिखाई देती थीं.
महक बुखारी को लोग टिक टॉक पर माया के नाम से जानते हैं. ये आए दिन टिक टॉक पर फैशन से जुड़े अपडेट शेयर करती रहती थी.
महक बुखारी के फैशन स्टाइल के फॉलोअर्स दिवाने थे. बुखारी ने अपना पहला वीडियो 2019 में टिक टॉक ऐप पर अपलोड किया, जिसमें 130,000 से अधिक फॉलोअर्स हो गए.
महक बुखारी ने 2019 और 2022 के बीच अपनी मां के डांस सहित अलग-अलग ऑडियो पर लिप-सिंक करते हुए कई वीडियो अपलोड किए.
महक बुखारी ने जब अपना पहला वीडियो 2019 में टिक टॉक ऐप पर अपलोड किया तो उसके वीडियो पर 3.3 मिलियन लाइक्स आए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -