Male Mayor Adam Azim: कौन हैं भारत समर्थित MDP से माले के नए मेयर एडम अजीम? देखें तस्वीरें
MDP के उम्मीदवार एडम अजीम मालदीव की राजधानी माले के नए मेयर बने हैं. उन्होंने मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की पार्टी पीपुल्स नेशनल कांग्रेस (PNC) के उम्मीदवार ऐशथ अजीमा शकूर को बुरी तरह से हरा दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमाले के मेयर पद पर पहले मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू काबिज थे, जिन्होंने पिछले साल राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए इस्तीफा दे दिया था.
मालदीव ट्रांसपोर्ट एंड कॉन्ट्रैक्टिंग कंपनी (MTCC) के अनुसार अजीम ने यूके में नॉटिंघम विश्वविद्यालय से फाइनेंस स्टडी में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री प्राप्त की है.
मालदीव के आउटलेट अधाधु ने एक रिपोर्ट में कहा कि MDP के एडम अजीम पिछली सरकार में MTCC के CEO थे.
एडम अजीम ने अपना करियर कूपर्स एंड लाइब्रांड में इंटरनल लेखा परीक्षक के रूप में शुरू किया. अपने खुद के बिजनेस के अलावा, उन्होंने विभिन्न सरकारी पदों पर भी काम किया है.
मालदीव स्थानीय आउटलेट्स की तरफ से जारी गिनती के आंकड़ों के अनुसार अजीम को 45 फीसदी वोट मिले. वहीं सरकारी PNC ऐशथ अजीमा शकूर को 29 फीसदी वोट मिले. इस तरह से अजीम को कुल 5303 वोट मिले और ऐशथ अजीमा शकूर को मात्र 3,301 वोट से संतुष्ट होना पड़ा.
MDP का नेतृत्व भारत समर्थक पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद सोलिह कर रहे हैं, जो मालदीव के राष्ट्रपति चुनावों में मुइज़ू से हार गए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -