Dhaka Explosion: ढाका में शब-ए-बारात से पहले मातम, जिंदगी और मौत के बीच की जंग, तस्वीरों में कैद हुई मायूसी और खौफ
बांग्लादेश मंगलवार (7 मार्च) की रात को शब-ए-बारात मनाने और इबादत की तैयारी कर रहा था लेकिन शाम से ठीक पहले लगभग पौने पांच बजे गुलिस्तान इलाके की एक छह मंजिला इमारत में धमाका हो गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरिपोर्ट्स के मुताबिक, 16 लोगों की जान चली गई है, वहीं 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इस धमाके के बाद से अफरा-तफरी का महौल है. मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है. खबर लिखे जाने तक मौके पर राहत बचाव अभियान चल रहा था. घायलों को ढाका मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां घायलों की जान बचाने के लिए डॉक्टर हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं.
ढाका ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक, बीआरटीसी बस काउंट के पास वाली इमारत में हुए धमाके में जिन लोगों की मौत हुई, उनमें दो महिलाएं भी शामिल थीं. रिपोर्ट के मुताबिक, शाम के वक्त एक के बाद एक एंबुलेंस अस्पताल पहुंच रही थीं. अस्पताल में आपातकालीन वॉर्ड लोगों से खचाखच भर गया. हर कोई इस धमाके के कारण सहमा हुआ दिख रहा है. पवित्र त्यौहार के दिन शहर में खौफ का माहौल हो गया है.
धमाके के बाद रैपिड एक्शन बटालियन की बम निरोधक इकाई को फौरन इमारत का निरीक्षण करने के लिए घटनास्थल भेजा गया था. उसके बारे में ज्यादा अपडेट आना बाकी है.
अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट राजधानी के फूलबरिया के अलुबाजार इलाके में हुआ.
डीएमसीएच पुलिस चौकी के इंस्पेक्टर बच्चू मिया ने बताया कि विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है.
पुलिस का मानना है कि यह इमारत को तोड़े जाने की घटना नहीं थी, बल्कि एक हादसा था. हालांकि, पुलिस ने कहा कि वह सभी संभावनाओं की जांच कर रही है. (सभी फोटोः ANI)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -