ब्रिटेन का हाल बेहाल, सबसे दुखी देशों में दूसरे स्थान पर है काबिज, पहले का नाम जानकर हो जाएंगे हैरान
हाल ही में दिमागी स्वास्थ्य और खुशी से संबंधित एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यूनाइटेड किंगडम इस समय विश्व स्तर पर बेहद खराब स्थिति में है. हाल यह है कि दुनिया के सबसे दुखी देशों में ब्रिटेन दूसरे नंबर पर है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appओवरऑल मेंटल वेलबीइंग की लिस्ट में ब्रिटेन 71 देशों में 70वें स्थान पर काबिज है. इसके अलावा विश्व स्तर पर 65 की तुलना में ब्रिटेन का स्कोर 49 है. रिपोर्ट में बताया गया है कि 2020 के बाद से यहां पर खुशहाली स्तर में कमी आई है.
यूनाइटेड किंगडम के ये हालात आर्थिक मंदी और जीवन यापन के संकट को दर्शाते हैं. पिछले कुछ वर्षों में ब्रिटेन के हालात खराब हुए हैं.
वैसे सबसे दुखी देशों की लिस्ट में सबसे निचले पायदान पर उज्बेकिस्तान काबिज है. उज्बेकिस्तान 71वें स्थान पर है.
रिपोर्ट में सबसे खुश देश के रूप में कैरेबियाई देश डोमिनिकन गणराज्य को पहले स्थान पर रखा गया है. यहां की औसत एमएचक्यू 91 बताई गई है.
दूसरे स्थान पर पड़ोसी देश श्रीलंका का नाम आता है. श्रीलंका की औसत एमएचक्यू 89 दर्शाई गई है. तीसरे स्थान पर तंजानिया (88) काबिज है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -