META ने 'शहीद' शब्द को फेसबुक पर लिखने को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
फेसबुक-इंस्टाग्राम की मालिकाना हक रखने वाली कंपनी मेटा ने लगभग साल भर से ज्यादा समय से शहीद शब्द के प्रयोग पर बैन लगा रखा था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमेटा अपनी कंटेंट मॉडरेशन नीति के तहत उन सभी पोस्ट के हटा देता था जिनमें 'शहीद' शब्द का प्रयोग उन लोगों के लिए किया जाता था जिन्हें वह अपनी खतरनाक व्यक्तियों की सूची में शामिल करता है.
मेटा की खतरनाक व्यक्तियों व संगठनों की सूची में इस्लामाबाद आतंकवादी समूह, ड्रग कार्टेल और श्वेत वर्चस्वादी संगठनों के सदस्य शामिल है.
'शहीद' शब्द का अंग्रेजी मे मतलब होता है Martyr,दरहसल यह एक अरबी शब्द है जिसे मेटा अब तक हिंसा और उग्रवाद के संदर्भ में समझता आया है.
मेटा का ही ओवरसाइट बोर्ड ने इस शब्द पर लगे बैन को हटाने की मांग करते हुए कहा कि इस शब्द के कई मतलब होते हैं और मेटा ने भी स्वीकारते हुए बैन हटा दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -