एक्सप्लोरर
Monkey Pox: दुनियाभर में फैल रही ये बीमारी, हाई रिस्क पर हैं अफ्रीका के 34 देश; WHO ने दे दी चेतावनी
Monkey Pox: अफ्रीका में एम पॉक्स तेजी से फैल रहा है. एम पॉक्स यानी कि मंकीपॉक्स और यह वायरस दुनिया के लिए खतरा बन सकता है. मंकी पॉक्स शुरुआत में डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में डिटेक्ट हुआ था.
![Monkey Pox: अफ्रीका में एम पॉक्स तेजी से फैल रहा है. एम पॉक्स यानी कि मंकीपॉक्स और यह वायरस दुनिया के लिए खतरा बन सकता है. मंकी पॉक्स शुरुआत में डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में डिटेक्ट हुआ था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/10/d7d78a3249298d1c0ad392eaca93d47617232797270621021_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अफ्रीकी देशों में फैल रहा है मंकी पॉक्स, ले सकता है विशाल रूप
1/10
![अफ्रीका में एम पॉक्स तेजी से फैल रहा है. एम पॉक्स यानी कि मंकीपॉक्स और यह वायरस दुनिया के लिए खतरा बन सकता है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के महानिदेशक ट्रेडोस एडनॉम गेब्रेसस ने इसे लेकर विनियमन आपातकालीन समिति की बैठक रखी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/10/8883f744a7ac0c42c14268ce1089de60ecf43.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अफ्रीका में एम पॉक्स तेजी से फैल रहा है. एम पॉक्स यानी कि मंकीपॉक्स और यह वायरस दुनिया के लिए खतरा बन सकता है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के महानिदेशक ट्रेडोस एडनॉम गेब्रेसस ने इसे लेकर विनियमन आपातकालीन समिति की बैठक रखी है.
2/10
![मंकी पॉक्स शुरुआत में डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में डिटेक्ट हुआ था, लेकिन अब युगांडा और केन्या में भी इसके मरीज दिखाई दे रहे हैं और यह आशंका है कि यह बहुत तेजी से फैल रहा है और जल्द ही पांडेमिक का रूप ले सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/10/c6d6ec24499f56766e5397889118a1e49c223.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मंकी पॉक्स शुरुआत में डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में डिटेक्ट हुआ था, लेकिन अब युगांडा और केन्या में भी इसके मरीज दिखाई दे रहे हैं और यह आशंका है कि यह बहुत तेजी से फैल रहा है और जल्द ही पांडेमिक का रूप ले सकता है.
3/10
![WHO के महानिदेशक टेड्रोस ने बताया कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन मंकी पॉक्स जैसा संक्रमण न हो इसलिए उसे रोकने के लिए अफ्रीका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्रों के साथ मिलकर काम कर रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/10/a6b34d43adb8ea62fd9bf2fff83c7816cc253.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
WHO के महानिदेशक टेड्रोस ने बताया कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन मंकी पॉक्स जैसा संक्रमण न हो इसलिए उसे रोकने के लिए अफ्रीका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्रों के साथ मिलकर काम कर रहा है.
4/10
![गौर करने वाली बात तो यह है कि अफ्रीका रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र ने बताया कि यह मंकी पॉक्स अफ्रीका के 34 देश में डिटेक्ट हुआ हैं और यह सभी देश हाई रिस्क पर हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/10/45c2098d529ec435e942e162933e787663480.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गौर करने वाली बात तो यह है कि अफ्रीका रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र ने बताया कि यह मंकी पॉक्स अफ्रीका के 34 देश में डिटेक्ट हुआ हैं और यह सभी देश हाई रिस्क पर हैं.
5/10
![इस साल की शुरुआत में अफ्रीका के कांगो में 14000 से ज्यादा मामले मंकी पॉक्स के सामने आए थे, जिसमें 511 मौतें हो चुकी है. खास बात यह भी है कि इस साल अब तक सामने आए मामले, साल 2023 के टोटल आंकड़ों के बराबर.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/10/d6b7936a5d5d33e324e2493b16b526522cf99.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस साल की शुरुआत में अफ्रीका के कांगो में 14000 से ज्यादा मामले मंकी पॉक्स के सामने आए थे, जिसमें 511 मौतें हो चुकी है. खास बात यह भी है कि इस साल अब तक सामने आए मामले, साल 2023 के टोटल आंकड़ों के बराबर.
6/10
![वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन के एम मंकीपॉक्स पर्यवेक्षक रोजामुंड लुईस ने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि यह ज्यादा संक्रामक है और काफी तेजी से फैल रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/10/c935c77350e1cd70a3f8ee710e572e1eae11c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन के एम मंकीपॉक्स पर्यवेक्षक रोजामुंड लुईस ने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि यह ज्यादा संक्रामक है और काफी तेजी से फैल रहा है.
7/10
![मंकी पॉक्स एक ऐसा वायरस है, जिसमें स्किन पर दर्दनाक फोड़े हो जाते हैं. इसमें बुखार, सिर दर्द होता है और शरीर टूटने लगता है. यह वायरस दो प्रकार का है. पहला - क्लेड 1 (कांगो बेसिन क्लेड) और क्लेड 2 (पश्चिमी अफ्रीकी क्लेड). यह वायरस जानवरों से इंसानों में और इंसानों में एक दूसरे के संपर्क से फैलता है. यौन संपर्क भी इस वायरस के फैलने का एक कारण है. यह वायरस शरीर में दो से चार हफ्तों के लिए रहता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/10/c525c29aba0519e04e5007027812a5501d284.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मंकी पॉक्स एक ऐसा वायरस है, जिसमें स्किन पर दर्दनाक फोड़े हो जाते हैं. इसमें बुखार, सिर दर्द होता है और शरीर टूटने लगता है. यह वायरस दो प्रकार का है. पहला - क्लेड 1 (कांगो बेसिन क्लेड) और क्लेड 2 (पश्चिमी अफ्रीकी क्लेड). यह वायरस जानवरों से इंसानों में और इंसानों में एक दूसरे के संपर्क से फैलता है. यौन संपर्क भी इस वायरस के फैलने का एक कारण है. यह वायरस शरीर में दो से चार हफ्तों के लिए रहता है.
8/10
![मंकी पॉक्स के लक्षण जल्दी नहीं दिखते हैं. यदि कोई व्यक्ति मंकी पॉक्स से संक्रमित है तो 1 से 2 हफ्ते बाद ही उसे इसके लक्षण दिखेंगे. इसमें बुखार, सिर दर्द, मांसपेशियों में दर्द, शरीर पर दाने निकल जाना, थकान और पीठ दर्द शामिल है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/10/b121bddea59ee5753e353f6f056dbbccdd3d0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मंकी पॉक्स के लक्षण जल्दी नहीं दिखते हैं. यदि कोई व्यक्ति मंकी पॉक्स से संक्रमित है तो 1 से 2 हफ्ते बाद ही उसे इसके लक्षण दिखेंगे. इसमें बुखार, सिर दर्द, मांसपेशियों में दर्द, शरीर पर दाने निकल जाना, थकान और पीठ दर्द शामिल है.
9/10
![वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के अनुसार मंकी पॉक्स के कारण निमोनिया, उल्टी, खाना निगलने में कठिनाई, नजर में कमजोरी हो सकती है. एचआईवी वाले लोगों में यदि मंकी पॉक्स डिटेक्ट होता है तो उनके लिए जोखिम ज्यादा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/10/7e88c4a78d7cd7234a97565de17da5373e36c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के अनुसार मंकी पॉक्स के कारण निमोनिया, उल्टी, खाना निगलने में कठिनाई, नजर में कमजोरी हो सकती है. एचआईवी वाले लोगों में यदि मंकी पॉक्स डिटेक्ट होता है तो उनके लिए जोखिम ज्यादा है.
10/10
![मंकी पॉक्स से बचना चाहते हैं तो इसके लिए संक्रमित जानवरों या व्यक्तियों से संपर्क बनाने से बचें. स्वच्छता का ध्यान रखें. जिस जगह संक्रमण फैला हो, उस जगह सुरक्षात्मक कपड़े पहनें. मंकी पॉक्स के लक्षण दिखने पर तरल पदार्थ का सेवन जरूर करें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/10/afec85e477300150034552a416b65e6c606ef.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मंकी पॉक्स से बचना चाहते हैं तो इसके लिए संक्रमित जानवरों या व्यक्तियों से संपर्क बनाने से बचें. स्वच्छता का ध्यान रखें. जिस जगह संक्रमण फैला हो, उस जगह सुरक्षात्मक कपड़े पहनें. मंकी पॉक्स के लक्षण दिखने पर तरल पदार्थ का सेवन जरूर करें.
Published at : 10 Aug 2024 02:44 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)