एक्सप्लोरर
World Dangerous Airports: दुनिया के 10 सबसे खतरनाक एयरपोर्ट, जहां लैंड करवाने में धुरंधर पायलटों के छूट जाते हैं पसीने
World Dangerous Airports: जानिए दुनिया के सबसे खतरनाक हवाई अड्डों के बारे में, जहां लैंडिंग और टेकऑफ पायलटों के लिए एक बड़ी चुनौती होती है. इन एयरपोर्ट्स पर रनवे छोटे, खतरनाक और जोखिम भरे होते हैं.

दुनिया के खौफनाक एयरपोर्ट!
1/10

नेपाल में मौजूद लुकला एयरपोर्ट का रनवे 600 मीटर गहरी खाई के पास मौजूद है. यहां का मौसम हमेशा खराब होता है, जिससे उड़ानें अकसर रद्द होती हैं.
2/10

फ्रांस में स्थित कौरशेवेल हवाई अड्डा दुनिया के खतरनाक एयरपोर्ट में से एक है. ये फ्रेंच आल्प्स के पास मौजूद है. इस रनवे की लंबाई महज 537 मीटर है. यह एक ढलान वाला इलाका है, जिस वजह से पायलट को फ्लाइट लैंड करवाने में काफी मुश्किलों को सामना करना पड़ता है.
3/10

होंडुरास का टोंकॉन्टिन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा चारों तरफ से पहाड़ियों से घिरा है. इस वजह से यहां सटीक लैंडिंग और टेक ऑफ के लिए काफी ट्रेनिंग की जरूरत होती है. यहां पर पैसेंजर फ्लाइट समेत सेना का भी विमान लैंड करता है.
4/10

स्कॉटलैंड में स्थित बारा इंटरनेशनल एयरपोर्ट समुद्र तट के किनारे मौजूद है. इसकी सबसे अजीब बात ये है कि हाई टाइड के वक्त रनवे पूरी तरह पानी में डूब जाता है.
5/10

भारत के लक्षद्वीप में समुद्र के किनारे अगाती एरोड्रम एयरपोर्ट मौजूद है. ये देश के सबसे खतरनाक एयरपोर्ट में से एक है.
6/10

बैंकाक का डॉन मुआंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट गोल्फ कोर्स के बीच स्थित है. कई बार रनवे पर गोल्फ बॉल होने की वजह से प्लेन को लैंड नहीं होने दिया जाता है.
7/10

ब्राजील में मौजूद कांगोनहास एयरपोर्ट का रनवे फिसलन भरा है, जिसके कारण कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. ये शहर के बीचों-बीच स्थित है, जिसकी वजह से लैंडिंग एक चुनौती बन जाती है.
8/10

न्यूजीलैंड का वेलिंग्टन इंटरनेशनल एयरपोर्ट दुनिया के सबसे खतरनाक एयरपोर्ट में शामिल है. इस रनवे की लंबाई 6351 फीट है. इसके दोनों तरफ समुद्र होने के कारण पायलट को लैंड करने के समय सटीक फैसला लेना पड़ता है.
9/10

हांग कांग के काईतक एयरपोर्ट को साल 1998 में बंद कर दिया गया था. हालांकि ये काफी खतरनाक एयरपोर्ट में से एक माना जाता है क्योंकि ये पहाड़ियों से घिरा हुआ था.
10/10

सेंट मार्टिन में स्थित प्रिंसेस जुलियाना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई 7000 फीट है. ये समुद्र तट के करीब स्थित है, जिससे विमान बहुत कम ऊंचाई पर उड़ते हैं.
Published at : 30 Jan 2025 03:07 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
Advertisement
