Hinduism: पाकिस्तान या इंडोनेशिया नहीं, इस दक्षिण अमेरिकी देश में हैं हिन्दू दूसरी सबसे बड़ी आबादी
दुनिया में केवल 3 मजहब ही ऐसे हैं, जिनके अनुयायियों की संख्या 1 अरब से ज्यादा है. पहला- क्रिश्चियन, दूसरा इस्लाम और तीसरा हिंदुत्व. जिनमें से हिंदुओं की तादाद 1.2 अरब है. हिंदू अनुयायी दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों से लेकर यूरोप, और उत्तरी व दक्षिणी अमेरिकी महाद्वीप तक बसे हुए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदक्षिण अमेरिका महाद्वीप में एक देश ऐसा है, जहां की आबादी में हिंदू 15% से ज्यादा हैं. वो देश है- सूरीनाम (Suriname)
सूरीनाम का ऑफिशियल नाम है- रिपब्लिक ऑफ सूरीनाम (Republic of Suriname). यह देश दक्षिण अमरीका महाद्वीप के उत्तरी भाग में स्थित है. इसका बॉर्डर दक्षिण में ब्राजील से और उत्तर में अटलांटिक महासागर से मिलता है.
सूरीनाम एक धार्मिक विविधता वाला देश है, हालांकि यह ईसाई-बहुल (क्रिश्चियन) है. इस देश में ईसाइयों के अलावा हिंदू, मुस्लिम और स्थानीय जनजातियों समेत नास्तिक लोग रहते हैं.
सूरीनाम वो देश है, जहां की आबादी में 18.8% लोग हिंदू हैं. और, इस लिहाज से हिंदू यहां दूसरा सबसे बड़ा धर्म है.
सूरीनाम की कुल आबादी 6 लाख से ज्यादा है, जिसमें हिंदुओं की तादाद 1 लाख से ज्यादा है.
यहां रहने वाले हिंदू हिंदी भी बोलते हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि इस देश के भारत से अच्छे रिश्ते हैं और भारतीय मूल के लोग हजारों की तादाद में रहते हैं.
अगर, कुल जनसंख्या में हिंदुओं की हिस्सेदारी के औसत की बात करें तो सूरीनाम भारत, नेपाल, मॉरीशस और यूएई के अलावा 5वां ऐसा देश है, जहां रहने वाले 15% से ज्यादा लोग हिंदू हैं.
15% से ज्यादा हिंदू आबादी के लिहाज से सूरीनाम इंडोनेशिया, पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों से आगे है.
यह वो देश है जहां लोगों की बड़ी आबादी सुबह-सबेरे 'सूर्य नमस्कार' और 'योगा' करती है. यहां दिवाली भी धूमधाम से मनती है.
यह सूरीनाम स्थित भारतीय दूतावास की तस्वीर है. भारत की तरह वहां भी भारत का स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस ढंग से मनाया जाता है.
सूरीनाम में कई हिंदू मंदिर हैं, जहां लोग-पूजा अर्चना करते हैं. क्वाट्टा का श्री कृष्ण मंदिर ऐसा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -