Mount Etna Eruption: धधक उठा यूरोप का सबसे ऊंचा ज्वालामुखी, 10 हजार फीट ऊंचाई तक फैला धूएं-धूल का गुबार, फ्लाइट्स रद्द, देखें तस्वीरें
माउंट एटना इटली में है. माना जाता है कि माउंट एटना 3 लाख साल पुराना है. यह एक सक्रिय ज्वालामुखी है. इसमें सबसे बड़ा विस्फोट 1669 में हुआ था, तब इससे निकला लावा द्वीप के सबसे बड़े शहर केटानिया तक जा पहुंचा था. उसके बाद यहां बीते सैकड़ों सालों में कई बार उद्गम हुआ है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरोम हवाईअड्डे के अधिकारियों ने कहा कि रविवार, 21 मई को पूर्वी सिसिलियन शहर कैटेनिया की उड़ानें बंद कर दी गई हैं, क्योंकि माउंट एटना ज्वालामुखी से धूल और धुआं आसमान में फैल रहे हैं.
अधिकारियों ने बताया कि 3,330 मीटर (10,925 फीट) ऊंचा ज्वालामुखी भूमध्यसागरीय द्वीप के ऊपर लावा और राख की फायरिंग करते हुए साल में कई बार सक्रिय होता है. वैसे, इसमें आखिरी बड़ा विस्फोट 1992 में हुआ था.
अधिकारियों ने ट्विटर पर बताया- इटली के लोकप्रिय पर्यटन स्थल कैटेनिया से आने-जाने वाली उड़ानें तब तक निलंबित रहेंगी, जब तक कि सामान्य सुरक्षा स्थितियों की गारंटी नहीं दी जा सकती.
इटालियन मीडिया में दिखाई गई तस्वीरों में शहर की कारें धूल की काली परत से ढकी हुई नजर आ रही हैं. साथ ही हवाई जहाज पर भी धूल छाई हुई है.
तस्वीरों में ज्वालामुखी से उठते हुए धुएं गुबार के विहंगम दृश्य को देखा जा सकता है.
बता दें कि ज्वालामुखी (jwalamukhi) किसी उूंची पर्वत चोटी में गोल आकार का एक बड़ा छिद्र होता है, जिसमें से होकर भूगर्भ की तरल चट्टानें, राख, गैस, चट्टानों के टुकड़े आदि का उदगार होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -