एक्सप्लोरर
War Photos: खंडहर इमारतें, सुनसान हुईं सड़कें...रूसी बम के गोलों से थर्रा रही यूक्रेन की जमीं

रूस-यूक्रेन वॉर
1/10

आठ दिनों से रूस और यूक्रेन के बीच भीषण युद्ध जारी है. यूक्रेन में पिछले एक हफ्ते से हो रहे रूसी सैन्य कार्रवाई से तबाही हर रोज बढ़ती जा रही है. यूक्रेन के अन्य शहरों की तरह खारकीव में हालात बेहद खराब हैं. यहां कई इमारतें खंडर में तब्दील हो गई हैं. सड़के सुनसान हैं. अभी भी रूसी बम के गोलों से यूक्रेन की धरती थर्रा रही है. देखें रूसी हमले की ताजा तस्वीरें.
2/10

यूक्रेन के खारकीव और मारियुपोल शहर पर रूस ने बड़ा हमला किया है. साथ ही रूसी सेना ने खेरसॉन पर भी कब्जा जमा लिया है, लेकिन कीव की तरफ बढ़ रहा रूसी काफिले को यूक्रेन की तरफ से रोकने का दावा किया गया है.
3/10

यूक्रेन के ओखतिर्का और खारकीव में रूसी हमले की वजह से भारी नुकसान हुआ है. यूक्रेन का दावा है कि खारकीव में तीन स्कूल और एक चर्च हमले में तबाह हो गए हैं. ओखतिर्का में तो दर्जनों रिहायशी इमारतें रूसी हमले में तबाह हो गई हैं.
4/10

वॉर के बीच रूस के रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि यूक्रेन में उसके 498 सैनिक मारे गए हैं और 1,597 अन्य घायल हो गए हैं.
5/10

रूस के रक्षा मंत्रालय ने यह भी बताया है कि यूक्रेन के 2,870 से अधिक सैनिक मारे गए हैं और करीब 3,700 घायल हो गए हैं, जबकि 572 अन्य को बंदी बना लिया गया है.
6/10

उधर खुद को बचाने के लिए यूक्रेन छोड़ने वालों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. संयुक्त राष्ट्र ने अब बयान जारी कर कहा है संघर्ष के चलते यूक्रेन छोड़ने वालों की संख्या एक बार फिर बढ़ गई है. अब तक करीब 836000 लोगों ने देश छोड़ दिया है.
7/10

खारकीव के मुख्य चौराहे ‘फ्रीडम स्क्वेयर’ और अन्य असैन्य ठिकानों पर रूसी सैनिको ने मंगलवार को हमला किया, जिससे पूरा शहर थर्रा उठा.
8/10

यूक्रेन की सेना भी रूसी सेना का डटकर सामना कर रही है. यूक्रेन ने रूस के कई टैंक और मिलिट्री विमानों को भी मार गिराने का दावा किया है.
9/10

एक रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि रूस जेलेंस्की को हटाकर विक्टर यानुकोविच को यूक्रेन का राष्ट्रपति बनाना चाहता है. पूर्व राष्ट्रपति विक्टर पुतिन के करीबी माने जाते हैं.
10/10

रूस के लीक सीक्रेट दस्तावेज के मुताबिक यूक्रेन पर हमले का प्लान 18 जनवरी को तैयार हो गया था और हरी झंडी मिल गई थी. ये दस्तावेज यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने जारी किए हैं.
Published at : 03 Mar 2022 08:53 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion