US Evacuation: तस्वीरों में देखिए- आखिरकार अफगानिस्तान से हुई अमेरिकी सेना की वापसी
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद आज 20 साल बाद अमेरिका ने अपने सैनिकों को वहां से पूरी तरह निकाल लिया है. अमेरिका ने अपने सैनिकों की वापसी, अमेरिकी नागरिकों और अफगान नागरिकों को वहां से निकालने के लिए सैन्य मिशन खत्न करने की भी घोषणा कर दी है. देखिए अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना की आखिरी तस्वीरें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमेरिका ने अफगानिस्तान में अपनी राजनयिक उपस्थिति को भी खत्म कर दिया और वह कतर में शिफ्ट हो गया है.
काबुल हवाईअड्डे से देर रात तीन बजकर 29 मिनट (ईस्टर्न टाइम ज़ोन) पर आखिरी विमानों ने उड़ान भरी. ये अमेरिकी सैनिक अफगानिस्तान से निकलने वाला आखिरी सैनिक है.
अमेरिका ने समय-सीमा से पहले ही अपने सैनिकों की वापसी की पुष्टि की. अमेरिका सेंट्रल कमान के जनरल फ्रैंक मैकेंजी ने अभियान सम्पन्न होने की आधिकारिक घोषणा की.
काबुल एयरपोर्ट पर अमेरिकी वायु सेना के एक बड़े विमान में अमेरिकी सेना के हेलिकॉप्टर्स को भी देश रवाना किया गया.
अफगानिस्तान छोड़ने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि जो अफगान अपने देश से निकलना चाहते हैं, उनके लिए कोई डेडलाइन नहीं है.
बाइडेन ने कहा कि अफगानिस्तान में फंसे लोग अगर बाहर निकलना चाहते हैं तो अमेरिका उनकी हर संभव मदद करेगा.
तालिबान ने देश से अमेरिकी बलों की पूर्ण वापसी के बाद अफगानिस्तान के पूरी तरह स्वतंत्र होने की घोषणा कर दी है.
तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा ‘‘सभी अमेरिकी सैनिक काबुल हवाईअड्डे से रवाना हो गए हैं और अब हमारा देश पूरी तरह स्वतंत्र है.’’
तालिबान के लड़ाकों ने अमेरिकी विमानों को रवाना होते देखा और फिर हवा में गोलियां चलायी और अपनी जीत का जश्न मनाया.
काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तैनात तालिबान के एक लड़ाके ने कहा, ‘‘आखिरी पांच विमान रवाना हो गए हैं और अब यह अभियान समाप्त हो गया है. अपनी खुशी बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है. हमारे 20 साल का बलिदान काम आया.’’
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -