Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Narendra Modi Oath: नेपाल से मालदीव तक...नरेंद्र मोदी के फिर PM बनने पर सबने दी बधाई! PAK चुप, शहबाज शरीफ की सिर्फ IND-PAK मैच पर प्रतिक्रिया आई
नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में शाम को हुए शपथ ग्रहण समारोह के दौरान साउथ ईस्ट देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी आए थे, जिनमें पड़ोसी देश नेपाल से लेकर मालदीव तक के नेता उपस्थित रहे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकार्यक्रम के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल की पीएम नरेंद्र मोदी से भेंट हुई. उन्होंने इस मुलाकात के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी.
नेपाली पीएम के मुताबिक, मेरी नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई. मैंने उन्हें लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी है. हमने नेपाल और भारत के संबंधों को और आगे ले जाने के लिए चर्चा की है.
चीन समर्थक मालदीव (जिसके साथ कुछ समय पहले कूटनीतिक विवाद देखने को मिला था) के राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू भी कार्यक्रम में आए और उन्होंने नरेंद्र मोदी को बधाई दी.
रोचक बात है कि पाकिस्तान की ओर से नरेंद्र मोदी के पीएम बनने पर किसी प्रकार की बधाई नहीं आई. आठ जून को चीन से लौटे पीएम शहबाज शरीफ ने सोमवार (10 जून, 2024) की सुबह तक कोई संदेश नहीं भेजा.
शहबाज शरीफ ने न्यूयॉर्क में हुए इंडिया और पाकिस्तान के मैच को लेकर तो एक्स पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने पाक की गेंदबाजी की तारीफ की मगर नरेंद्र मोदी या उनकी शपथ को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की.
यह भी फैक्ट है कि भारत ने मालदीव, बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान और नेपाल सहित कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों को पीएम के शपथ समारोह में बुलाया मगर पाकिस्तान को इससे जुड़े न्योता नहीं भेजा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -