Narendra Modi Oath Ceremony: BJP के नरेंद्र मोदी की शपथ का चीन-PAK और मालदीव को नहीं मिला न्योता? जानें, कहां-कहां से आ सकते हैं नेता
राष्ट्रपति भवन के मुताबिक, नए केंद्रीय मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी के लिए राष्ट्रपति भवन पांच से नौ जून, 2024 तक आम लोगों के लिए बंद रहेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबीजेपी के फायरब्रांड नेता नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण प्रोग्राम में बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान, नेपाल और मॉरीशस समेत कई पड़ोसी देशों के नेताओं को आमंत्रित करेगा.
सूत्रों के मुताबिक, श्रीलंकाई राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को समारोह में बुलाया गया है. निमंत्रण स्वीकार लिया गया है और उन्होंने नरेंद्र मोदी को फोन पर जीत की बधाई दी.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में आगे यह भी बताया गया कि नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना से भी फोन पर बात की और न्योता स्वीकार कर लिया.
नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ को भी शपथ समारोह में आमंत्रित किया जाएगा.
रोचक बात है कि चीन, पाकिस्तान और मालदीव को समारोह के लिए फिलहाल न्योता नहीं गया है. न ही इस बारे में इंडिया की ओर से आधिकारिक पुष्टि की गई है.
एनडीए को बहुमत के बाद दुनिया भर के नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी पर चीन (जिसका भारत से सीमा विवाद चल रहा है) के राष्ट्रपति शी जिनपिंग चुप्पी साधे रहे. हालांकि, चीन के विदेश मंत्रालय की ओर से बधाई जरूर दी गई थी.
इस बीच, चीन के प्रति झुकाव रखने वाले मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू ने भी भारत के साथ पनपे कूटनीतिक विवाद के बाद भी नरेंद्र मोदी-एनडीए के लिए शुभकामना संदेश जारी किया था.
पाकिस्तान में विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने 'दि न्यूज/जंग' क बताया कि पाकिस्तान को भारत की तरफ से कोई निमंत्रण पत्र नहीं भेजा गया है.
पाक पीएम शाहबाज शरीफ फिलहाल चीन यात्रा पर हैं. वह 8 जून को बीजिंग से लौटेंगे. ऐसे में बहुत कम संभावना है कि वह समारोह में हिस्सा (आमंत्रण पर) ले पाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -