NASA: अंतरिक्ष में चमकी 'मणि', NASA के कैमरे में कैद, तस्वीरें आप भी देखें
अंतरिक्ष में एक चमकदार 'मणि' देखी गई है, जिसकी तस्वीरें अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने कैद की है. अंतरिक्ष के अनदेखे हिस्सों की तस्वीरें शेयर करने वाली स्पेस एजेंसी की तरफ से इस 'मणि' की तस्वीर को भी शेयर किया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनासा ने पृथ्वी से 1,50,100 प्रकाशवर्ष दूर मौजूद 'कॉस्मिक ज्वेलरी' से जुड़ी कुछ तस्वीरें शेयर कीं. इसमें उसकी खूबसूरती को निहारा जा सकता है.
पृथ्वी का चक्कर लगा रहे नासा के हबल स्पेस टेलीस्कोप ने 'कॉस्मिक ज्वेलरी' की तस्वीरों को क्लिक किया और उन्हें धरती पर भेजा. अंतरिक्ष में मौजूद इस चीज को नेकलेस नेबुला का नाम मिला है.
अमेरिकी स्पेस एजेंसी ने इस पोस्ट को 13 मार्च को इंस्टाग्राम पर शेयर किया. पोस्ट किए जाने के बाद से इसे करीब 55,000 लाइक्स मिले हैं, जबकि सैकड़ों लोगों ने कमेंट किया है.
तस्वीर शेयर करते हुए नासा ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, इसका निर्माण सूर्य जैसे सितारों की एक जोड़ी के जरिए हुआ है, जिनकी उम्र करोड़ों वर्ष थी और वे एक-दूसरे के करीब चक्कर लगा रहे थे.
एक साथ चक्कर लगा रहे सितारों में से एक ने छोटे सितारे को खुद में समा लिया. मगर छोटा तारा अपने बड़े सितारे के भीतर परिक्रमा करता रहा, जिसकी वजह से ये नेकलेस नेबुला बना.
नासा ने आगे बताया, बड़े सितारे के भीतर छोटे सितारे के चक्कर लगाने की वजह से दायरा बढ़ता चला गया. गैस के घने गुच्छों ने भी बाहर निकलकर गोलाकार आकार लेना शुरू कर दिया और चमकीले हीरे जैसा नेबुला तैयार हो गया.
अमेरिकी स्पेस एजेंसी ने आगे कहा, गैस का एक छोटा, चमकीला हरा क्षेत्र चमकदार ब्रह्मांड में एक अंगूठी से घिरा हुआ है, जो हल्के गुच्छों में केंद्रित है जो एक हार जैसी दिखती है.
नासा ने बताया कि इंटरगैलेक्टिक गैस का दबाव इस तरह की आकाशगंगाओं में तारे के निर्माण पर नाटकीय रूप से प्रभाव डाल सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -