NASA Earth Images: चांद से कैसी दिखती है धरती, आपको जरूर देखनी चाहिए तस्वीरें
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के ओरियन अंतरिक्ष यान की ली हुई एक तस्वीर ने हमारे ग्रह धरती को लेकर एक नई दिशा प्रदान है. हर रोज स्पेस स्टेशन से धरती की तस्वीरें ली जा रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 1990 में वायेजर 1 अंतरिक्ष यान से पृथ्वी की सबसे अधिक दूरी से तस्वीर ली गई. यह तस्वीर 6 अरब किलोमीटर की दूरी से ली गई थी. इस तस्वीर को पेल ब्लू डॉट कहा जाता है. एक ओर जहां ब्लू मार्बल तस्वीर के पृथ्वी की नाजुक हालत के बारे में पता चला, तो वहीं पेल ब्लू डॉट तस्वीर ने ब्रह्मांड में पृथ्वी के महत्व को रेखांकित किया.
आखिरी अपोलो मिशन 1972 में हुआ था. चांद की ओर जाते समय अंतरिक्ष यात्रियों ने सूर्य की रोशनी से जगमग पूरी पृथ्वी की तस्वीर खींची थी. इस तस्वीर में पृथ्वी किसी कंचे की तरह दिखाई दी, इसलिए इसे ब्लू मार्बल यानी नीला कंचा नाम दिया गया.
साल 1968 दिसंबर में, अपोलो 11 मिशन के दौरान अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा पर पहुंचे. जब उन्होंने देखा कि पृथ्वी चंद्रमा के हॉरिजन से ऊपर उठी हुई है, तो उन्हें पता चला कि यह कुछ खास है. इस तस्वीर को अर्थराइज कहा जाता है.
नासा ने गुरुवार को अपने ट्विटर हैंडल से चंद्रमा की सतह की कुछ तस्वीरें साझा की. ओरियन के क्रू मॉड्यूल पर लगे कैमरे ने चंद्रमा की सतह की कुछ तस्वीरें खीचीं हैं. इन 'ब्लैक एंड वाइट' तस्वीरों में चंद्रमा की सतह पर मौजूद गड्ढों को बेहद करीब से देखा जा सकता है. ओरियन इस तरह की कई अद्भुत तस्वीरें धरती पर भेज चुका है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -