क्या धरती से टकराने वाला है विशाल एस्टेरॉयड? तेजी से धरती की ओर बढ़ रहा; जानें क्या होंगे इसके परिणाम
स्पेस एजेंसी नासा ने बड़ी चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि एक विशाल एस्टेरॉयड तेजी से पृथ्वी की ओर आ रहा है. नासा से मिली जानकारी के अनुसार यह स्टेरॉयड 2024 OC, 410 फिट बड़ा है और बीते रोज पृथ्वी की ओर आता देखा गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजानकारी के अनुसार यह स्टेरॉयड एक बड़ी इमारत जितना बड़ा है और 35986 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धरती के एकदम करीब से गुजरने वाला है. 2024 OC अपोलो एस्टेरॉयड का एक पार्ट है जो पृथ्वी के करीब आ रहा है.
क्षुद्रग्रह एक तरह की ठोस पिंड होते हैं जो अंतरिक्ष में ग्रहों के निकट घूमते हैं. कई ऐसी क्षुद्रग्रह होते हैं जो पृथ्वी के लिए खतरनाक नहीं होते हैं, लेकिन उनमें से भी कुछ ऐसे होते हैं जो धरती की ओर बढ़ रहे होते हैं और खतरनाक साबित हो सकते हैं. ऐसे में इन क्षुद्र ग्रहों की नजदीक से निगरानी की सख्त जरूरत होती है.
खतरनाक क्षुद्रग्रह जो 460 फीट यानी की 140 मीटर के होते हैं और जो धरती से 75 लाख किलोमीटर की दूरी से होकर निकलते हैं उन्हें खतरनाक क्षुद्रग्रह माना जाता है.
नासा द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक 2024 OC के धरती से 74 लाख किलोमीटर की दूरी से होकर गुजरने की आशंका है. यह भले ही पृथ्वी से करीब होगा, लेकिन इसका आकार छोटा होने के कारण यह क्षुद्रग्रह धरती के लिए खतरनाक नहीं होगा. नासा द्वारा इस पर लगातार नजरें रखी जा रही है.
यदि 2024 OC धरती से टकराता है तो इसका प्रभाव बहुत बुरा हो सकता है. तबाही भी आ सकती है. यदि यह क्षुद्रग्रह धरती के किसी हिस्से पर गिरेगा तो वहां बड़े आकार का गड्ढा बन जाएगा. हालांकि इन सब से बचने के लिए नासा कई तरह की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -