एक्सप्लोरर
नवाज शरीफ के नाती जुनैद सफदर की शादी की तस्वीरें हुईं वायरल, पत्नी ने पहना था तीन करोड़ का लहंगा
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/16/c447ecdfc56d26dd96d15e6e23ad43d5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जुनैद सफदर की शादी की तस्वीरें हुईं वायरल
1/5
![पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की नाती जुनैद सफदर की शादी आयशा के साथ लंदन में संपन्न हुई. यह शादी अगस्त महीनें में हुई थी. आयशा ने शादी में सब्यसांची का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना था. उनकी शादी में जुनैद ने बॉलीवुड सॉन्ग भी गाया. शादी की तस्वीरें और वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/16/1b954aaa27857a960a9ae5c329d130152aaab.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की नाती जुनैद सफदर की शादी आयशा के साथ लंदन में संपन्न हुई. यह शादी अगस्त महीनें में हुई थी. आयशा ने शादी में सब्यसांची का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना था. उनकी शादी में जुनैद ने बॉलीवुड सॉन्ग भी गाया. शादी की तस्वीरें और वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
2/5
![आयशा ने अपने लुक को हैवी एथनिक ज्वैलरी से संवारा था. गुलाबी होंठ और कोमल आंखों के बीच उनका मेकअप हल्का रखा गया था. आयशा ने अपने आउटफिट के साथ पोटली बैग भी कैरी किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/16/dea0df353fcc369128b6bd7ae161bec570b4c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आयशा ने अपने लुक को हैवी एथनिक ज्वैलरी से संवारा था. गुलाबी होंठ और कोमल आंखों के बीच उनका मेकअप हल्का रखा गया था. आयशा ने अपने आउटफिट के साथ पोटली बैग भी कैरी किया था.
3/5
![जुनैद सफदर काले रंग के टक्सीडो में शानदार लुक में दिखाई दे रहे हैं. उनकी दुल्हन आयशा सैफ खान सब्यसाची के लहंगे में खूबसूरत दिखाई दे रही है. आयशा ने रोज़-पिंक लहंगा पहना था जिसमें काफी बारीक सुनहरे रंग की कढ़ाई की गई है. भारी दुपट्टे के बॉर्डर पर गोल्ड किरन मौजूद है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/16/fd10f8f00ff6fb9f5da7c3b1f0fb9c5b01628.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जुनैद सफदर काले रंग के टक्सीडो में शानदार लुक में दिखाई दे रहे हैं. उनकी दुल्हन आयशा सैफ खान सब्यसाची के लहंगे में खूबसूरत दिखाई दे रही है. आयशा ने रोज़-पिंक लहंगा पहना था जिसमें काफी बारीक सुनहरे रंग की कढ़ाई की गई है. भारी दुपट्टे के बॉर्डर पर गोल्ड किरन मौजूद है.
4/5
![पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज और कैप्टन मुहम्मद सफदर अवान के बेटे जुनैद की शादी 23 अगस्त, 2021 को लंदन के नाइट्सब्रिज में आयशा सैफ खान के साथ संपन्न हुई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/16/eb457a7aa93bcb165c3ffabd8dcddfe099185.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज और कैप्टन मुहम्मद सफदर अवान के बेटे जुनैद की शादी 23 अगस्त, 2021 को लंदन के नाइट्सब्रिज में आयशा सैफ खान के साथ संपन्न हुई.
5/5
![जुनैद के माता-पिता लाहौर में होने के कारण इस समारोह में शामिल नहीं हो सके. वे वीडियो कॉल के जरिए शादी में शामिल हुए. हालांकि इस कार्यक्रम में नवाज शरीफ और पाकिस्तान के पूर्व वित्त मंत्री, इशाक डार मौजूद थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/16/67bf9dc0235024a44086a0a3643bb24c4c243.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जुनैद के माता-पिता लाहौर में होने के कारण इस समारोह में शामिल नहीं हो सके. वे वीडियो कॉल के जरिए शादी में शामिल हुए. हालांकि इस कार्यक्रम में नवाज शरीफ और पाकिस्तान के पूर्व वित्त मंत्री, इशाक डार मौजूद थे.
Published at : 16 Sep 2021 11:38 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)