Nepal Airplane Crash: नेपाल में बड़ा विमान हादसा, 68 लोगों की मौत, पिछले 30 सालों में हुए कई प्लेन हादसे, देखें तस्वीरें
नेपाल सिटीजन एवीऐशन अथॉरिटी (सीएएएन) ने बताया कि यति एअरलाइंस के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनेपाल में साल 2022 में मई के दौरान तारा एयरलाइन टर्बोप्रॉप ट्विन ओटर 9N-AET फ्लाइट क्रैश हो गई थी. इस क्रैश में 22 लोग सवार थे, जिसमें 4 भारतीय थे. इस हादसे में सभी लोगों की मौत हो गई थी.
नेपाल में साल 1992 में PIA एयरबस A300 क्रैश हो गया था. ये नेपाल के इतिहास का सबसे भयानक प्लेन क्रैश माना जाता है. इसमें 167 लोगों की मौत हो गई थी.
नेपाल में साल 2012 में सीता एयर फ्लाइट 601 क्रैश हो गई थी. इसने तेनजिंग हिलेरी एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी, लेकिन काठमांडू में इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गई थी.
यूएस-बांग्ला एयरलाइंस प्लेन का हादसा साल 2018 में हुआ था. ये प्लेन ढाका से काठमांडू से 12 मार्च 2018 को उड़ा था. इसमें सवार 71 यात्रियों में से 51 की मौत हो गई थी.
तारा एयर की फ्लाइट 193 प्लेन क्रैश हो गया था. ये साल 24 फरवरी 2016 को क्रैश हुआ था. इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान ये क्रैश हुआ था. इसमें 23 लोगों को मौत हो गई थी.
नेपाल में साल 2010 में अग्नि एयर का विमान क्रैश कर गया था. इसमें 14 लोग सवार थे और सारे लोग हादसे में मारे गए थे. ये उड़ान भरने के मात्र 22 मिनट बाद ही हादसे का शिकार हो गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -