New Year 2025 Celebration: दुनियाभर में कैसे मना नए साल का जश्न, तस्वीरें नहीं देखीं तो कुछ नहीं देखा
ऑकलैंड नए साल का जश्न मनाने वाला पहला प्रमुख शहर बना उसके बाद सिडनी का प्रतिष्ठित बंदरगाह उत्सव ने भी लोगों का ध्यान खींचा. यहां की आतिशबाजी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनए साल के जश्न में हजारों लोग इकट्ठा हुए और अलग-अलग शहरों में आतिशबाजी का अद्भुत नजारा देखा गया. दुनिया भर के लोगों ने एक जुट होकर नए साल का स्वागत किया.
ये समय अपने परिवार और दोस्तों के साथ जुड़ने और पॉजिटिविटी के साथ नए साल की शुरुआत करने का है. इस दिन को और भी स्पेशल बनाने के लिए आप अपने फैमिली के साथ बाहर घूमने का प्लान बनाए.
हालांकि ज्यादातर जगहों पर जश्न का माहौल था, लेकिन कुछ जगहों पर मौसम ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन को इफेक्ट किया. जापान में बर्फबारी की वजह से 42 फ्लाइट्स रद्द हो गई और स्कॉटलैंड में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई.
जापान में हुई भारी बर्फबारी ने न सिर्फ यातायात को प्रभावित किया बल्कि लगभग 42 फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ा जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
स्कॉटलैंड में भारी बर्फबारी की वजह से बाढ़ की चेतावनी जारी की गई जिससे वहां का सेलिब्रेशन कुछ हद तक इफेक्ट हुआ और कई लोग इससे परेशान दिखे.
दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में मौसम की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद नए साल के जश्न में कोई कमी नहीं आई. लोग अपने नए साल के सेलिब्रेशन में व्यस्त रहे और पॉजिटिव फ्यूचर की उम्मीद के साथ नया साल मनाया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -