Niagara Falls Frozen: जम गया नियाग्रा फॉल, अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर जारी, देखें तस्वीरें
आर्कटिक से उठे बर्फीले तुफान बम चक्रवात ने पश्चिमी न्यूयॉर्क में कहर मचा कर रख दिया है. अमेरिकी नागरिक जब क्रिसमस का त्योहार मना रहे थे ठीक उसी दौरान आये इस बर्फीले चक्रवाती तुफान ने उनके सभी नये प्लांस को अस्त व्यस्त कर दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमौसम विभाग विशेषज्ञों की मानें तो उन्होंने इसे सदी का सबसे बर्फीला तुफान कहा है. इस तूफान ने दुनिया के सबसे ऊंचे वाटर फाल्स में से एक नियाग्रा वॉटरफॉल को भी जमा दिया. न्यूयॉर्क प्रशासन के मुताबिक इस बर्फीले तूफान ने न्यूयॉर्क में लगभग 35 से भी ज्यादा लोगों की जान ले ली है.
अधिकांश: ये मौतें नियाग्रा वॉटरफॉल के ठीक पास में स्थित बफेलो शहर में हुई हैं जो इस वॉटर फॉल के ठीक साऊथ में स्थित है. यही वजह कि आर्कटिक से उठी ज्यादातर हवाएं वॉटर फॉल के साऊथ में स्थित हैं. हालांकि बर्फीले तुफान के बाद विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर्स ने जमे हुए नियाग्रा फॉल की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए. जो आंशिक रूप से जमे हुए थे.
इस फॉल से काफी मात्रा में पानी लगातार गिरते रहने की वजह से ये फॉल पूरा कभी नहीं जमता है. नियाग्रा फॉल्स न्यूयॉर्क स्टेट पार्क के अनुसार, 3,160 टन पानी हर सेकेंड नियाग्रा फॉल्स के ऊपर से गुजरता है.
यह 32 फीट प्रति सेकंड की रफ्तार से गिरता है इसलिए इस फॉल का पूरी तरह से जमना बिल्कुल असंभव है. 1964 से पहले तक नियाग्रा वॉटरफॉल जम सकता था. इसकी वजह अमेरिकी हिस्से में जमी बर्फ पानी के प्रवाह को ऊपर से रोक देती थी.
जिससे पानी का फ्लो रुक जाता था और ये वॉटर फॉल जम जाता था हालांकि बाद के सालों में इस स्थिति से बचने के लिए सरकार ने वहां एंटी आइस बर्ग बूम बना दिये जिससे बर्फ के बड़े टुकड़े नहीं जमते हैं और वॉटर फॉल से पानी बहता रहता है.
हालांकि सर्दियों में विशेष रूप से ठंड के मौसम में बर्फ और उनके टुकड़े गिरने की वजह से नियाग्रा नदी पर आइस ब्रिज बन जाता है. न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक 4 फरवरी, 1912 को ऐसे ही एक आइस ब्रिज पर चलते हुए तीन लोगों की आइस ब्रिज टूटने से नदी में गिरकर मृत्यु हो गई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -