US Presidential Election 2024: क्या भारतीय मूल की निक्की हेली बनेंगी अमेरिका की अगली राष्ट्रपति?
फॉक्स न्यूज के इंटरव्यू में अमेरिकन रिपब्लिकन पार्टी नेता निक्की हेली से ये पूछा गया कि वो 2024 का अमेरिका के राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने जा रही हैं. तो उन्होंने जवाब दिया. “यह नई पीढ़ी का वक्त है, यह नई लीडरशिप का वक्त है, और यह हमारे देश को वापस लेने का वक्त है. अमेरिका लड़ाई के लायक है और हम अभी शुरुआत कर रहे हैं.”(फोटो -ट्विटर NikkiHaley)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरिपब्लिकन पार्टी नेता निक्की हेली ने कहा कि हमें जो बाइडन का दूसरा कार्यकाल नहीं चाहिए, वो दूसरी बार के कार्यकाल के हकदार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि रिपब्लिकन को सत्ता में वापस लाने की जरूरत है जो नेतृत्व कर सकते हैं और चुनाव जीत सकते हैं. यूएस राष्ट्रपति चुनाव 5 नवंबर, 2024 में होने जा रहा है.(फोटो -ट्विटर NikkiHaley)
फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मैं यहां ये ऐलान नहीं करने जा रही कि मैं राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने जा रही जा रही हूं, लेकिन इस इंटरव्यू में उन्होंने साफ इशारा किया कि वो जो बाइडन के खिलाफ राष्ट्रपति पद 2024 चुनाव में मैदान में उतरने जा रही हैं. भारतीय मूल की इस अमेरिकन रिपब्लिकन नेता ने कहा कि वो महसूस करती हैं कि वह देश को नई दिशा में ले जाने वाले नेता के तौर पर सामने आ सकती हैं. (फोटो -ट्विटर NikkiHaley)
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने निक्की हेली को संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका का राजदूत नियुक्त किया था. इसके साथ ही वो अमेरिकी राज्य दक्षिणी कैरोलाइना की 116वीं गवर्नर भी रह चुकी हैं. (फोटो -ट्विटर NikkiHaley)
51 साल की निक्की हेली का मानना है कि व्हाइट हाउस को जवान नई पीढ़ी की जरूरत है. इस जगह पर 80 साल के राष्ट्रपति की जरूरत नहीं है. दरअसल 2024 में डोनल्ड ट्रंप 78 और बाइडन 82 की उम्र के होने जा रहे हैं. (फोटो -इंस्टाग्राम NikkiHaley)
निक्की अप्रैल 2021 में कह चुकी हैं कि पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप 2024 के व्हाइट हाउस चुनाव की दौड़ में होने पर वो मैदान में नहीं उतरेंगी, लेकिन अब वो कह रही हैं कि रिपब्लिकन पार्टी को भी यंग लीडरशिप की जरूरत है. (फोटो -ट्विटर NikkiHaley)
निक्की हेली अक्टूबर 2018 में ट्रंप प्रशासन से इस्तीफा देकर चर्चाओं में आई थीं. वो मानती हैं कि उन्होंने अमेरिकी राज्य दक्षिणी कैरोलाइना के गर्वनर और यूएन के राजदूत के तौर पर अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभाई हैं. (फोटो -इंस्टाग्राम NikkiHaley)
बीते साल 19 दिसंबर 2022 में निक्की हेली यरूशलम के इसराइल की राजधानी होने के बयान को लेकर सुर्खियों में आ गई थीं. उन्होंने कहा था, “5 साल पहले, हमने साफ कर दिया था कि संयुक्त राष्ट्र अमेरिका को यह नहीं बताएगा कि हम अपना दूतावास कहां रख सकते हैं. यरूशलम इजराइल की राजधानी है और हमेशा रहेगा.”(फोटो -इंस्टाग्राम NikkiHaley)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -